कोटा। क्षेत्र के हृदय रोगियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। ईथॉस हॉस्पिटल कोटा ने अपनी कार्डियक सेवाओं का विस्तार करते हुए अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों को अपनी टीम में शामिल किया है।
हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि डॉ. प्रमोद नागर, कार्डियो थोरैसिक एवं वैस्कुलर सर्जन, तथा डॉ. भूपेंद्र बाठला सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट ने ईथॉस हॉस्पिटल में ज्वाइन कर लिया है। अब अस्पताल में हृदय रोगों की जाँच, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, बाईपास सर्जरी, वाल्व रिप्लेसमेंट, वैस्कुलर सर्जरी सहित सभी उन्नत उपचार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
ईथॉस हॉस्पिटल के निदेशक प्रदीप दाधीच ने कहा कि “हमारा उद्देश्य कोटा और आसपास के क्षेत्र के मरीजों को विश्वस्तरीय हृदय उपचार उपलब्ध कराना है। ईथॉस हॉस्पिटल ने अल्प समय में ही चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्टता की पहचान बनाई है और अब उन्नत हृदय सेवाओं की शुरुआत से हजारों मरीजों को लाभ मिलेगा।

