कोटा। लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के तत्वावधान में कोटा संभाग के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री का वितरण किया गया। लायंस इंटरनेशनल फाउंडेशन से 15,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 12 लाख रुपये) की आकस्मिक अनुदान राशि स्वीकृत करवाई गई, जिसके सहयोग से ग्राम निमोदा हरिजी (दीगोद-सुल्तानपुर) एवं कापरेन (बूंदी) में राहत कार्य संचालित कर 8 टन राहत साम्रगी का वितरण किया।
अध्यक्ष सोनल नंदवाना ने बताया कि कोटा लायंस भवन से राहत सामग्री से भरे ट्रक को एडीएम सिटी अनिल कुमार सिंघल, पीएमसीसी लायन संजीव कुमार जैन, डिविजनल गवर्नर रामकिशोर गर्ग, पीडीजी राजेंद्र अग्रवाल तथा वीडीजी द्वितीय सी.पी. विजयवर्गीय,संभागीय अध्यक्ष डॉ. सुषमा आहूजा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एडीएम सिटी अनिल कुमार सिंघल ने लायंस क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आपदा के समय सरकारी प्रयासों के साथ-साथ ऐसे सामाजिक संगठनों का सहयोग भी आवश्यक है। लायंस क्लब ने जिस तत्परता से राहत किट तैयार किए हैं, वह काबिले तारीफ है। यह सामग्री केवल वस्त्र या खाद्य पदार्थ नहीं है, बल्कि यह मनुष्यता और संवेदनशीलता का प्रतीक है।
लायंस क्लब्स इंटरनेशनल, डिस्ट्रिक्ट 3233E2 के प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग ने बताया कि यह राहत अभियान लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन (LCIF) द्वारा स्वीकृत $15,000 (लगभग ₹12 लाख) की आकस्मिक अनुदान राशि से संभव हुआ है।
वीडीजी द्वितीय सी.पी. विजयवर्गीय ने कहा “यह $15,000 की राशि केवल एक साधारण अनुदान नहीं है, बल्कि यह हमारे अंतरराष्ट्रीय परिवार की करुणा और एकजुटता का प्रतीक है। एमजेएफ अशोक नुवाल इस अनुदान की स्वीकृति और राहत कार्य की सफलता के पीछे पीडीजी लायन राजेंद्र अग्रवाल और उप-प्रांतपाल-द्वितीय लायन सी.पी. विजयवर्गीय का मार्गदर्शन तथा लायंस क्लब के सभी सदस्यों का अथक परिश्रम शामिल है।
सामग्री की खरीद एवं संकलन में एमजेएफ अशोक नुवाल, एमजेएफ सुधाकर बहेड़िया और लायन सर्वेश्वर काबरा का योगदान उल्लेखनीय रहा। राहत पैकेज की तैयारी एवं वितरण कार्य का नेतृत्व संभागीय अध्यक्ष डॉ. सुषमा आहूजा, वी.पी. आहूजा, डा वीपी आहूजा, राम मदनानी, रमेश शर्मा, राजकमल ऐरन, लायन अमित शर्मा, लायन लक्ष्मी नारायण कंचल, लायन उमा बहेड़िया, लायन सुनील आनंद, लायन रमेश शर्मा आदि ने किया।
सी पी विजय ने बताया कि प्रत्येक राहत किट में एक माह का राशन (आटा, दाल, चावल, बेसन, मसाले, नमक, चाय, शक्कर, बिस्कुट), कंबल, चादर, गद्दे, बर्तन, पानी की बोतलें, साबुन, सरफ, चप्पलें एवं महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड जैसी आवश्यक सामग्री सम्मिलित की गई।
ग्राम निमोदा हरिजी में 200 से अधिक परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई। वितरण कार्य में शशिव नंदवाना, स्थानीय पंचायत, दीगोद थाना पुलिस तथा लायंस क्लब के सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा। लायंस क्लब के इस सेवा अभियान के अंतर्गत शीघ्र ही कापरेन (बूंदी) के 100 परिवारों को भी राहत सामग्री वितरित की जाएगी।

