अब गिरदावरी के लिए पटवारी के पास जाने की आवश्यकता नहीं: ऊर्जा मंत्री नागर

0
116

ऊर्जा मंत्री ने सांगोद देहात और बपावर भाजपा मण्डल के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया

कोटा/ सांगोद/ बपावर। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने शुक्रवार को झालावाड़ रोड स्थित होटल में सांगोद देहात और बपावर भाजपा मण्डल के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने खाद की उपलब्धता, खाद के साथ दिए जाने वाले अटैचमेंट, पीएम सूर्यघर योजना, मोबाइल नेटवर्क, नरेगा, खेतों के रास्ते, सामुदायिक भवन समेत विभिन्न समस्याओं के बारे में बताया। ऊर्जा मंत्री ने गांव की विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी ली और समाधान भी पूछा।

ऊर्जा मंत्री ने कार्यकर्ताओं से शिविरों के माध्यम से सरकारी योजना का लाभ जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से काम करते हुए पार्टी को मजबूती देता है। सरकार में रहते हुए हमारे कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है।

जिन वर्गों तक पार्टी की पहुंच कमजोर है, ऐसे हर तबके और हर वर्ग तक पार्टी का विस्तार हमें देना होगा। पार्टी के विस्तार के लिए जनसेवा को माध्यम बनाना होगा। सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में कार्यकर्ता की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है।

उन्होंने कहा कि पीएम सूर्यघर योजना के माध्यम से डेढ़ सौ यूनिट फिर बिजली मिल सकती है। वहीं अब गिरदावरी करने के लिए पटवारी के पास जाने की आवश्यकता नहीं है। हम स्वयं भी ऑनलाइन गिरदावरी कर सकते हैं।

पूरे जिले में अतिवृष्टि से हुए नुकसान को लेकर आपदाग्रस्त घोषित करते हुए खराबा में ले लिया गया है। हमारे पास मैनपॉवर है, लेकिन स्किल पैदा करने की जरूरत है। अपने अंदर राष्ट्र के प्रति भाव जागृत करने पड़ेंगे। लोकल उत्पादों को प्राथमिकता देना होगा।

स्वदेशी अपनाने का संकल्प लें
ऊर्जा मंत्री श्री नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की भावना के अनुरूप हम सभी को स्वदेशी को बढ़ावा देना चाहिए। स्वदेशी की अवधारणा को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए हमें संकल्प करना चाहिए कि दीपावली पर खरीददारी लोकल मार्केट से ही करेंगे। सस्ते के चक्कर में भारत के उत्पादों की अपेक्षा नहीं करेंगे उन्होंने कहा कि प्राचीन भारत में ग्राम आधारित अर्थव्यवस्था थी। जिसमें कच्चेमाल से लेकर उत्पाद तैयार करने और बाजार उपलब्ध कराने तक का सारा काम गांव में होता था। हमें रोजगार करने वाले के साथ रोजगार देने वाला बनना होगा।

कार्यकर्ता खुलवाए हर पंचायत पर गौशाला
आवारा मवेशियों की समस्या पर बोलते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यकर्ता गौशालाएं खोलने के लिए प्रयास करें। इसके लिए गौशाला का रजिस्ट्रेशन कराते हुए गोपालन विभाग से सर्वे कराया जाए। इनमें 100 से अधिक गायों पर सरकार की ओर से अनुदान मिल सकता है। चारागाह भूमि पर गौशाला के लिए जमीन आवंटन भी हो सकेगा। किसी भी पंचायत में 100- 200 से अधिक आवारा मवेशी नहीं होते। ऐसे में, इस समस्या का समाधान हो सकता है। बैठक में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं, उपप्रधान ओम नागर अडूसा, मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, मुरारी मेहता मौजूद रहे।