नई दिल्ली। पिछले साल की तुलना में मौजूदा खरीफ सीजन के दौरान मूंग एवं उड़द के बिजाई क्षेत्र में वृद्धि हुई है मगर अरहर (तुवर) का रकबा कुछ पीछे रह गया।
केन्द्रीय कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार गत वर्ष के मुकाबले इस बार राष्ट्रीय स्तर पर 5 सितम्बर तक मूंग का उत्पादन 34.09 लाख हेक्टेयर से सुधरकर 34.22 लाख हेक्टेयर तथा उड़द का बिजाई क्षेत्र 21.33 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 23.35 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया, जबकि तुवर का क्षेत्रफल 45.71 लाख हेक्टेयर से गिरकर 45.19 लाख हेक्टेयर रह गया। मोठ का रकबा पहले गत वर्ष से आगे था मगर अब पीछे हो गया है।
समीक्षाधीन अवधि के दौरान मूंग का उत्पादन क्षेत्र राजस्थान में 22.53 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 23.52 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया लेकिन कर्नाटक में 4.29 लाख हेक्टेयर से गिरकर 4.14 लाख हेक्टेयर, महाराष्ट्र में 2.35 लाख हेक्टेयर से घटकर 2.11 लाख हेक्टेयर तथा गुजरात में 55 हजार हेक्टेयर से फिसलकर 48 हजार हेक्टेयर पर अटक गया।
इसी तरह उड़द का बिजाई क्षेत्र कर्नाटक में 92 हजार हेक्टेयर से सुधरकर 95 हजार हेक्टेयर, राजस्थान में 2.98 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 3.13 लाख हेक्टेयर पर पहुंचा मगर महाराष्ट्र में 3.87 लाख हेक्टेयर से घटकर 3.76 लाख हेक्टेयर और गुजरात में 84 हजार हेक्टेयर से फिसलकर 83 हजार हेक्टेयर रह गया। अन्य राज्यों में भी क्षेत्रफल में कुछ उतार-चढ़ाव देखा गया।
जहां तक तुवर का सवाल है तो इसका उत्पादन क्षेत्र महाराष्ट्र में गत वर्ष के 12.18 लाख हेक्टेयर से सुधरकर इस बार 12.20 लाख हेक्टेयर, गुजरात में 2.27 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 2.91 लाख हेक्टेयर, राजस्थान में 3 हजार हेक्टेयर से उछलकर 15 हजार हेक्टेयर,
आंध्र प्रदेश में 2.06 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 2.23 लाख हेक्टेयर, तेलंगाना में 1.92 लाख एकड़ से सुधरकर 1.93 लाख एकड़ तथा उत्तर प्रदेश में 5 प्रतिशत बढ़कर 3.79 लाख हेक्टेयर पर पहुंचा मगर सबसे प्रमुख उत्पादक राज्य-कर्नाटक में 15.42 लाख हेक्टेयर से लुढ़ककर 13.01 लाख हेक्टेयर पर अटक गया।

