कोटा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 10 सितम्बर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जाएगा। इस बार का वैश्विक संदेश है “आत्महत्या पर दृष्टिकोण बदलें, संवाद प्रारंभ करें”। इसी थीम के अंतर्गत होप सोसाइटी कोटा के अध्यक्ष एम एल अग्रवाल के नेतृत्व में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की श्रृंखला प्रारंभ की गई है।
डॉ. अविनाश ने कहा कि आत्महत्या एक विकराल समस्या है, लेकिन इसे सही दृष्टिकोण और संवाद से रोका जा सकता है। “आत्महत्या न तो पाप है, न अभिशाप, न अपराध और न दुर्घटना, बल्कि यह एक रोग है जिसकी रोकथाम संभव है। यदि समाज संवेदनशील बने और समय रहते कदम उठाए तो अनेक जिंदगियाँ बचाई जा सकती हैं।”
सचिव डॉ. अविनाश बंसल ने बताया कि इस जनजागरूकता अभियान में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कोटा, रोटरी क्लब राउंड टाउन, भारतीय शिशु अकादमी हाड़ौती शाखा, चाइल्ड हेल्पलाइन, भारत विकास परिषद (महावीर एवं तिलक शाखा), रामकृष्ण सोसाइटी, लायंस क्लब कोटा साउथ सहित अनेक स्वैच्छिक संस्थाएँ सहयोग कर रही हैं।
10 सितम्बर को मोशन IIT दक्ष सभागार में NEET अभ्यर्थियों हेतु दोपहर 2:15 बजे विशेष सत्र होगा। आईएमए के सचिव मनीष बोहरा ने बताया कि साथ ही बैनर लेखन, कॉलेज वार्ताएँ, पेंटिंग प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक और अन्य गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी।

