चांदी की पालकी में विराजेंगे महाराजा अग्रसेन, 51 किलो दूध से होगा अभिषेक

0
13

कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल सेवा उत्थान समिति कोटा संभाग के तत्वावधान में सोमवार को नाना देवी मंदिर पर बैठक आयोजित की गई। महाराजा अग्रसेन की चांदी की पालकी में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।

अग्रसेन संभाग महामंत्री संजय गोयल, महामंत्री गजानंद सिंगल ने बताया कि मीटिंग की अध्यक्षता संभाग अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल के द्वारा की गई। जिसमें सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि श्री महाराजा अग्रसेन जी का 5149वां जन्मोत्सव 22 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। इससे पूर्व पाक्षिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

संभाग महामंत्री संजय गोयल ने बताया कि 9 सितंबर को एमबीएस, जेके लोन में रोगियों को खाद्य सामग्री, फल वितरण किया जाएगा। वहीं 11 सितंबर को जरूरतमंदों को गीता भवन में भोजन कराया जाएगा। साथ ही, 13 सितंबर को रक्तदान शिवर लगाया जाएगा। इसके बाद 14 सितंबर को 51 किलो दूध से महाराजा अग्रसेन जी का अभिषेक नयापुरा चौराहा पर किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 21 सितंबर को विशाल पांचवा आम भंडारा अग्रसेन चौराहे पर, 22 सितम्बर को चांदी की पालकी में महाराजा अग्रसेन जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके अलावा 28 सितंबर को मेडिकल कैंप का रखा गया है।

महिला महामंत्री रूपा अग्रवाल ने बताया कि बैठक में नीरू अग्रवाल, भावना अग्रवाल, किरण अग्रवाल, लक्ष्मी गुप्ता, भारती जैन, राखी बंसल, श्याम अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, प्रमोद अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, संजय गुप्ता, मनोज गोयल, नवीन अग्रवाल, नीरज गोयल, वरुण अग्रवाल, जगदीश प्रसाद जैन उपस्थित रहे।