Soyabean Price: फसल खराबे की खबर से सोयाबीन के भाव में तेजी का अनुमान

0
34

नई दिल्ली। इस बार उत्पादक राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान में अतिवृष्टि से फसल खराबे की खबर से सोयाबीन के भाव में तेजी का अनुमान है। मध्य प्रदेश के मिलर्स-प्रोसेसर्स ने 30 अगस्त-5 सितंबर वाले सप्ताह में सोयाबीन खरीदने में कुछ रुचि दिखाई, जिससे वहाँ इस महत्वपूर्ण तिलहन के प्लांट डिलीवरी भाव में 50-60 रुपये प्रति क्विंटल का सुधार आया।

लेकिन महाराष्ट्र और राजस्थान में स्थिति उलट रही। वहाँ माँग कमजोर होने से सोयाबीन के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल तक की गिरावट आई। इन राज्यों में सोयाबीन का प्लांट डिलीवरी भाव 4600/4700 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया, जो समर्थन मूल्य से कम है।

सोया रिफाइंड तेल
लेकिन सोया रिफाइंड तेल की अच्छी मांग के कारण इसकी कीमतों में 2-3 रुपये प्रति किलो की तेजी आई। दरअसल, त्योहारी सीजन और विदेशों से अच्छी खबरों के कारण सोयाबीन तेल के दाम में थोड़ी मजबूती आई है। मध्य प्रदेश के संयंत्रों में सोया रिफाइंड तेल के दाम में 10-20 रुपये प्रति 10 किलो का सुधार हुआ जबकि महाराष्ट्र में इसमें 25 रुपये प्रति 10 किलो की वृद्धि हुई।

कोटा में सोया रिफाइंड तेल का दाम 1275 रुपये प्रति 10 किलो पर स्थिर रहा लेकिन कांडला में 10 रुपये सुधरकर 1240 रुपये प्रति 10 किलो, मुंबई में 20 रुपये बढ़कर 1270 रुपये और हल्दिया में 25 रुपये बढ़कर 1235 रुपये प्रति 10 किलो हो गया। कांडला बंदरगाह पर विदेशों से आयातित कच्चे डीगम्ड सोयाबीन तेल का दाम कुछ नरम रहा और इसमें 17 डॉलर प्रति टन की गिरावट दर्ज की गई।

सोया केक (DOC)
मध्य प्रदेश में सोया डीओसी का कारोबार सुस्त रहने से कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया, लेकिन महाराष्ट्र में कमजोर मांग के कारण कीमतों में 300 से 700 रुपये प्रति टन की गिरावट आई। डिस्टिलर्स ड्राइड ग्रेन्स विद सॉल्यूबल्स (डीडीजीएस) की बढ़ती खपत के कारण सोया खली की मांग प्रभावित हो रही है।

उत्पादन
इस बार सोयाबीन का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले कम है और कुछ इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण फसल को नुकसान की खबरें हैं। इस वजह से अगले उत्पादन में कुछ कमी आने की आशंका है। नई अगेती फसल की तैयारी और कटाई अगले एक-दो हफ्ते में शुरू होने की संभावना है, जबकि अक्टूबर से इसकी गति बढ़ेगी।