नई दिल्ली। Gold Silver Price: बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी अर्थव्यवस्था के बारे में बढ़ती चिंताओं के बीच दिल्ली में में बुधवार को सोने का भाव और 1,000 रुपये मजबूत होकर 1,07,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
दिल्ली के बाजार में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में लगातार आठवें कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही और बुधवार को यह 1,000 रुपये बढ़कर 1,06,200 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। पिछले बाजार सत्र में यह 1,05,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
एसोसिएशन के अनुसार, चांदी की कीमतें बुधवार को 1,26,100 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहीं, जो इसका अब तक का उच्चतम स्तर है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना हाजिर चढ़कर 3,547.09 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।
वैश्विक बाजार का हाल
वैश्विक स्तर पर, स्पॉट गोल्ड 3,537.76 प्रति डॉलर औंस पर ट्रेड कर रहा था, जबकि सत्र के दौरान यह 3,546.99 प्रति डॉलर औंस तक पहुंच गया। US गोल्ड फ्यूचर्स (दिसंबर डिलीवरी) में 0.3% की बढ़त देखी गई और यह 3,603.50 प्रति डॉलर औंस पर बंद हुआ।

