कोटा। अग्रवाल समाज कोटा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बैठक में महाराजा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव धूमधाम मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस दौरान संदीप अग्रवाल चांदीवाला ने कहा कि हमारा अग्रवाल समाज काफी बड़ा हो गया है।
क्षेत्र के बहुआयामी विकास के साथ साथ समाज बंधु पूरे कोटा शहर में निवास कर रहे है। वर्तमान में कई अग्रवाल समाज की इकाई का गठन होने के बाद भी समाज स्व पद्धति से संगठित होता जा रहा है।
सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि देश हित के बाद समाज हित को ध्यान में रखते हुए अग्रसेन जयंती महोत्सव के अवसर पर निकाली जाने वाली वाहन रैली में शामिल पंजीकृत वाहनों को यातायात सुरक्षा के तहत दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट से सुसज्जित कर रोड सेफ्टी का संदेश के अंतर्गत सर्वप्रथम उपस्थित 300 अग्रवाहनों को समाज की ओर से 200 जेन्ट्स एवं 100 महिलाओं को हेलमेट एवं इनके बाद आने वाले 200 समाज बंधु जो अपने वाहनों के साथ सम्मिलित होगे उन्हें समाज द्वारा एक गिफ्ट दी जाएगी।
अध्यक्ष राजेश मित्तल ने बताया कि रैली में 2 डीजे, 10 जिप्सी, 10 रूफ टॉप वाली कार, 500 के लगभग बाइक्स, एक अग्रसेन जी का रथ के अलावा 5 झाकियां भी सम्मिलित होगी। रैली में शामिल महिला पुरुष युवा अपने माथे पर केसरिया पाग एवं ध्वजा और जयकारों के साथ पूरे 4 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर मुख्य आयोजन स्थल अम्बेडकर भवन पर पहुंचेगी
सुरेश गर्ग अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से बताया कि 22 सितंबर को वाहन रैली अग्रसेन पार्क, महावीर नगर तृतीय से आरंभ होगी। जो महावीर नगर तृतीय चौराहे, अम्बर डेयरी, सम्राट चौराहा, अपोलो अस्पताल, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, तलवंडी सर्किल, जवाहर नगर, मोदी कॉलेज, वंडर मार्केट, छोटा चौराहा, दादाबाड़ी तिराहे होती हुई सीएडी सर्किल स्थित आंबेडकर भवन पर पहुंचेगी।
महामंत्री अनिल अग्रवाल चुने वाले ने बताया कि इस बार रैली के संपूर्ण मार्ग में लगभग 100 स्वागत द्वार लगाएं जाएंगे। महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष भी विभिन्न समाज की प्रतिभावान प्रतिभाओं का सम्मान होगा। साथ ही, बताया कि रंग भरो प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसके तहत श्री अग्रसेन जी की चित्र दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में कक्षा 5, 6, 7 एवं 8 तक के बच्चे भाग ले सकेंगे।
महिला अध्यक्ष गायत्री मित्तल ने बताया कि महाराज श्री अग्रसेन जी के जीवन मूल्यों पर आधारित एवं विभिन्न ज्ञान विज्ञान के ऊपर एक प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। महिला अध्यक्ष शालू अग्रवाल ने बताया कि विशाल वाहन रैली में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में शामिल रहेंगी।
जयंती के सफल आयोजन के लिए विजय बंसल, रमेश गुप्ता हाड़ौती, मुकेश जैन, महावीर जैन, महेश अग्रवाल, पूनम मारवाड़ा, ममता गोयल, रीना गुप्ता, सरिता गोयल, सत्यनारायण अग्रवाल ने सुझाव दिए।

