ईथॉस हॉस्पिटल में वरिष्ठ नागरिकों को मिलेंगी सुलभ दरों पर स्वास्थ्य सेवाएं

0
18

अस्पताल ने लॉन्च किया गोल्डन ऐज क्लब कार्ड, जानिए किया होगा फायदा

कोटा। ईथॉस हॉस्पिटल, कोटा ने वरिष्ठ नागरिकों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएँ सुलभ दरों पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंगलवार को एक समारोह में गोल्डन ऐज क्लब कार्ड की शुरुआत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलन निदेशक राजेश माहेश्वरी रहे।

उन्होंने कहा कि ईथॉस हॉस्पिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर कोटा के अन्य अस्पतालों की तुलना में कई गुना बेहतर है। वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रारंभ की गई यह मुहिम काबिले-तारीफ है और इससे बुजुर्गों को श्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी।

कार्यक्रम में कार्ड का विमोचन मुख्य अतिथि राजेश माहेश्वरी, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राजेश गोयल, निदेशक प्रदीप दाधीच, प्रकाश जैन और जितेंद्र गोयल ने संयुक्त रूप से किया। मंच संचालन सीए हर्षवर्धन दाधीच ने किया।

इस अवसर पर डॉ. के.के. कंजोलिया,डा. शिव भगवान शर्मा, डा.प्रमोद नागर, डॉ. रोहित दाधीच, डॉ. गौरव मेहता सहित अनेक चिकित्सक और आम नागरिक मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम के दौरान ही 35 वरिष्ठ नागरिकों ने रजिस्ट्रेशन कर सदस्यता ग्रहण की।

निदेशक प्रदीप दाधीच ने बताया कि यह कार्ड कोई भी 60 वर्ष से अधिक आयु वाला व्यक्ति बनवा सकता है। कार्डधारकों को ओपीडी सेवाओं पर 50 प्रतिशत, लैब और रेडियोलॉजी पर 20 प्रतिशत, दवाइयों एवं आईपीडी सेवाओं पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

इसके साथ ही एम्बुलेंस, अटेंडेंट लाउंज और डे-केयर बेड जैसी सुविधाएँ निःशुल्क रहेंगी। बाहरी क्षेत्रों से आने वाले वरिष्ठजन रोगियों के परिजनों के लिए ठहराव की निःशुल्क व्यवस्था भी की जाएगी।

मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राजेश गोयल ने बताया कि ईथॉस हॉस्पिटल लगभग 5.5 वर्षों से कार्यरत है और अब तक 1 लाख ओपीडी, 15 हजार आईपीडी, 1200 से अधिक कार्डियक ऑपरेशन और 240 से अधिक जोड़ प्रत्यारोपण किए जा चुके हैं।

रूपेश माथुर ने कहा कि जहाँ युवा वर्ग इंश्योरेंस और अन्य योजनाओं के माध्यम से चिकित्सा सुरक्षा प्राप्त करता है, वहीं बुजुर्ग प्रायः गंभीर बीमारी की स्थिति में ही इलाज करा पाते हैं। ऐसे में यह योजना कोटा शहर के 1.5 से 2 लाख वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक वरदान साबित होगी। इससे उनका आर्थिक बोझ कम होगा और उन्हें उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएँ एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी।