कोटा। विभाश्री माताजी के चातुर्मास महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला विज्ञान नगर जैन मंदिर पहुंचे और पूज्य माताजी के दर्शन कर पाद प्रक्षालन किया। उन्होंने माताजी रचित दो ग्रंथों का विमोचन भी किया।
प्रवचन के दौरान पूज्य विभाश्री माताजी ने कहा कि जब तक क्रोध, मान, माया, लोभ और कपट जैसी प्रवृत्तियाँ जीव में विद्यमान रहती हैं, तब तक आत्मा को निर्मलता और शांति की प्राप्ति संभव नहीं है। जैसे बादल हटने पर सूर्य का साक्षात दर्शन होता है, वैसे ही आंतरिक विकार हटने पर आत्मा “उत्तम सत्य” के प्रकाश को अनुभव करती है। सत्य धर्म प्रज्ज्वलित दीपक की भांति है, जिसका वास्तविक लाभ तभी मिलता है जब उसे जीवन में आत्मसात किया जाए।
अपने उद्बोधन में बिरला ने कहा कि आज विश्व को “सत्य एवं धर्म” की सर्वाधिक आवश्यकता है। व्यक्ति कितना भी असत्य बोले, अंततः विजय सत्य की ही होती है। उन्होंने श्रद्धापूर्वक पूज्य माताजी से आशीर्वाद प्राप्त कर स्वयं को धन्य बताया। इस अवसर पर कोटा भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन, डीएसपी अंकित जैन, पार्षद विवेक मित्तल, संजय त्रिपाठी, त्रिलोक स्वामी एवं सुरेश लखेरा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

