पारीक समाज सेवा, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहा है: बिरला

0
24

महर्षि पराशर पारीक सेवा संस्थान में गणेश उत्सव की धूम

कोटा। महर्षि पराशर पारीक सेवा संस्थान सुभाष नगर भवन में गणेश उत्सव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री एम.एफ.ए. पवन कुमार पारीक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कोटा समाज के अनमोल रत्न डॉ. के.के. पारीक को राष्ट्रीय फिजिशियन एसोसिएशन का अध्यक्ष बनने पर सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत साफा, माला और मोमेंटो भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव सत्यनारायण पारीक ने किया।

अध्यक्ष रमेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में विविध प्रतियोगितायें, खेलकूद तथा भजनों के माध्यम से गणपति वंदना की गई। प्रवक्ता राहुल पारीक ने जानकारी दी कि इस अवसर पर बच्चों और महिलाओं के लिए विशेष प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिन परिवारों में कन्या रत्न की प्राप्ति हुई, उनका सम्मान कर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का संदेश भी दिया गया।

अपने संबोधन में ओम बिरला ने कहा कि पारीक समाज संख्या में कम होते हुए भी समाज सेवा, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहा है। उन्होंने स्व. अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी के.एल. शर्मा के योगदानों को स्मरण करते हुए समाज की सेवाभावना की सराहना की।

विशिष्ट अतिथि पवन कुमार पारीक ने जयपुर में स्थापित परशुराम ज्ञानपीठ तथा शीघ्र प्रारंभ होने वाली ‘बाबू मोशाया’ एवं ‘शंकर ई-लाइब्रेरी’ की जानकारी दी और इसे जनकल्याण एवं शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल बताया।

संस्थान के महासचिव सत्यनारायण पारीक ने बताया कि संस्था समाज कल्याण के कार्यों के साथ-साथ निःशुल्क छात्रावास व्यवस्था, वृक्षारोपण और सामाजिक जागरूकता अभियानों पर कार्यरत है।

आयोजन में राधेश्याम जोशी, मनोहर पारीक, डॉ. संजीव पारीक, कल्पना शर्मा एडवोकेट, देवकीनंदन पारीक, रानी पारीक, रश्मि पारीक, अनीता पारीक सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।