ट्रैन बयाना, गंगापुर, सवाई माधोपुर, केपाटन, बूंदी, मंडलगढ़, चंदेरिया स्टेशनों से गुजरेगी
कोटा। यात्रियों की सुविधा हेतु आगामी त्योहारों के विशेष अवसर पर रेलवे प्रशासन द्वारा आगरा कैंट–असारवा–आगरा कैंट के मध्य दैनिक विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 01919 (आगरा कैंट–असारवा) का संचालन 21 सितम्बर से 30 नवम्बरतक प्रतिदिन कुल 71 फेरे के लिए किया जाएगा।
यह ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन से प्रतिदिन रात्रि 23.30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मार्ग में अगले दिन 01.48 बजे बयाना, 02.50 बजे गंगापुर सिटी, 03.35 बजे सवाई माधोपुर, 04.48 बजे केशोराय पाटन, 05.53 बजे बूंदी, 06.38 बजे मंडलगढ़, एवं 07.50 बजे चंदेरिया स्टेशनों पर ठहरते हुए 16.35 बजे असारवा पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01920 (असारवा–आगरा कैंट) का संचालन 22 सितम्बर 2025 से 1 दिसम्बर तक प्रतिदिन कुल 71 फेरे के लिए किया जाएगा। यह ट्रेन असारवा स्टेशन से प्रतिदिन शाम 17.50 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मार्ग में अगले दिन 01.33 बजे चंदेरिया, 02.18 बजे मंडलगढ़, 03.15 बजे बूंदी, 03.58 बजे केशोराय पाटन, 05.18 बजे सवाई माधोपुर, 06.10 बजे गंगापुर सिटी एवं 07.48 बजे बयाना स्टेशनों पर ठहरते हुए 10.20 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी।
यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओ में फतेहपुर सीकरी, रूपबास, बयाना जंक्शन, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, केशोराय पाटन, बूंदी, मंडलगढ़, चंदेरिया, मावली जंक्शन, उदयपुर सिटी, जावर, डूंगरपुर, हिम्मतनगर स्टेशन पर ठहराव लेकर गंतव्य को जाएगी
कोच संरचना: इस विशेष ट्रेन में 8 शयनयान श्रेणी, 8 सामान्य श्रेणी, 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के डिब्बे सहित कुल 21 डिब्बे होंगे।

