रिलायंस जियो का IPO 2026 की पहली छमाही में, मुकेश अंबानी ने लगाई मुहर

0
19

मुंबई। RIL AGM 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान करते कहा कि टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का आईपीओ अगले साल 2026 की पहली छमाही में बाजार में पेश किया जाएगा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (RIL Chairman) ने शुक्रवार को कंपनी के सालाना आम बैठक में कहा, ”टेलीकॉम और डिजिटल रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स 2026 की पहली छमाही में आईपीओ लॉन्च करने के लिए अप्लाई करेगी। यह रेगुलेटरी की मंजूरियों के अधीन होगा।”

Jio ने पार किया 50 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा
रिलायंस जियो ने 50 करोड़ सब्सक्राइबर का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को कंपनी की 48वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। Jio के FY25 वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का सब्सक्राइबर बेस उस समय 48.8 करोड़ था। इनमें से 19.1 करोड़ यूजर्स उसकी 5G नेटवर्क सेवाओं से जुड़े हुए थे। मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि रिलायंस जियो को 2026 की पहली छमाही तक भारतीय शेयर बाजार (स्टॉक एक्सचेंज) में लिस्ट किया जाएगा। बशर्ते इसके लिए सभी आवश्यक मंजूरी मिल जाए।

अंबानी ने कहा, “मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि इससे यह साबित होगा कि जियो भी अपने ग्लोबल कॉ म्पिटिटर्स की तरह बड़े पैमाने पर वैल्यू क्रिएट करने में सक्षम है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह सभी निवेशकों के लिए एक बेहद आकर्षक अवसर साबित होगा।”

अंबानी ने शेयरहोल्डर्स को संबोधित करते हुए कहा, ”सिर्फ एक हफ्ते बाद जियो को सर्विसेज के 10वें वर्ष में प्रवेश करेगा। पीछे देखें तो ये साल भारत के डिजिटल इतिहास के सबसे गौरवशाली रहे हैं।

आज मुझे यह साझा करते हुए गर्व हो रहा है कि जियो परिवार ने 50 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। यह उपलब्धि आपके अटूट विश्वास और समर्थन का प्रतीक है। मैं आप सभी का दिल से धन्यवाद करता हूं।”