सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल दिसंबर सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

0
11

नई दिल्ली। ICSI CS December 2025 Registration: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल दिसंबर सेशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

25 अगस्त को जून सेशन का रिजल्ट जारी होने के बाद अब योग्य अभ्यर्थी दिसंबर एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट smash.icsi.edu के माध्यम से आईसीएसआई सीएस दिसंबर 2025 आवेदन पत्र भर सकते है।

कब तक कर सकेंगे आवेदन
उम्मीदवार 25 सितंबर 2025 तक बिना लेट फीस आवेदन कर सकते हैं। वहीं, लेट फीस 250 रुपये के साथ 10 अक्तूबर 2025 तक रजिस्ट्रेशन का मौका मिलेगा।

जून परीक्षा का रिजल्ट घोषित
आईसीएसआई सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल जून 2025 परीक्षा का रिजल्ट 25 अगस्त को घोषित हो चुका है। उम्मीदवार अपनी ई-मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। यदि समय पर मार्कशीट नहीं मिलती है, तो उम्मीदवार [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

परीक्षा शुल्क
कार्यकारी कार्यक्रम के लिए शुल्क प्रति समूह 1500 रुपये है, जबकि व्यावसायिक कार्यक्रम के लिए प्रति समूह 1800 रुपये निर्धारित है। परीक्षा फॉर्म जमा करने में विलंब होने पर 250 रुपये एकमुश्त विलंब शुल्क लिया जाएगा। यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र, समूह, माध्यम या वैकल्पिक विषय में परिवर्तन करना चाहता है, तो उसे 250 रुपये सेवा शुल्क देना होगा। इसी प्रकार समूह जोड़ने के लिए भी 250 रुपये सेवा शुल्क निर्धारित है। विदेशी केंद्र (दुबई) से परीक्षा देने के लिए यदि सामान्य से ऊपर की परीक्षा का विकल्प चुना गया हो तो 100 अमेरिकी डॉलर का अधिभार भारतीय रुपए में देना होगा।

कार्यक्रम / सेवाशुल्कप्रकार
कार्यकारी कार्यक्रम1500 रुपयेप्रति समूह
व्यावसायिक कार्यक्रम1800 रुपयेप्रति समूह
परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए विलंब शुल्क250 रुपयेएकमुश्त
परीक्षा केंद्र/समूह/माध्यम/वैकल्पिक विषय में परिवर्तन250 रुपयेसेवा शुल्क
समूह का जोड़250 रुपयेसेवा शुल्क
विदेशी केंद्र (दुबई) से परीक्षा देने के लिए अधिभार100 अमेरिकी डॉलरभारतीय रुपए में

अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश
परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल दोनों कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन पूर्व-परीक्षा परीक्षा पूरी करनी होगी। कार्यकारी कार्यक्रम के लिए, फरवरी 2025 से पहले पंजीकृत छात्रों को एक दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम (ओडीओपी) भी पूरा करना होगा, जबकि फरवरी 2025 के बाद पंजीकृत छात्रों को केवल पूर्व-परीक्षा परीक्षा पूरी करनी होगी।