केंद्र से कोटा में नए एयरपोर्ट के लिए 1507 करोड की मंजूरी पर बिरला का अभिनंदन

0
78

कोटा व्यापार महासंघ की 150 से अधिक संस्थाओं ने स्पीकर बिरला का जताया आभार

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी के नेतृत्व में महासंघ की 150 से अधिक संस्थाओं के अध्यक्ष एवं महामंत्रियों ने आज कोटा में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की मंजुरी के लिए केंद्र सरकार द्वारा 1507 करोड रुपए की मंजूरी दिलाये जाने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का हार्दिक अभिनंदन किया।

जैन व माहेश्वरी ने बताया कि कोटा व्यापार महासंघ पिछले 20 वर्षों से कोटा में नये हवाई अड्डे की मांग करता आ रहा था। इसके लिए कोटा में हवाई सेवा को लेकर महासंघ द्वारा कई आंदोलन एवं कई मोर्चो पर लड़ाई लड़ी, लेकिन नई -नई अड़चनें एवं रूकावटों को देखते हुए कई बार हवाई सेवा की स्थापना में अवरोध आते रहे।

जैन एवं माहेश्वरी ने कहा कि निश्चित ही एयरपोर्ट हाड़ौती के संपूर्ण विकास के लिए अति आवश्यक है, लेकिन जिस तरह की रुकावट हवाई सेवा को लेकर आती रही, उन बड़ी मुश्किलों से निकालकर हमारे सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस उपलब्धि को हासिल किया। उसके लिए पूरे हाड़ौती का व्यापार -उद्योग जगत, होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा संभाग एवं हमारी 150 से अधिक संस्थाओं की मौजूदगी में व्यापार महासंघ द्वारा हार्दिक अभिनंदन किया गया।

जैन एवं माहेश्वरी ने कहा कि हवाई सेवा के अभाव में हाड़ौती में संपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर होते हुए भी पर्यटन औद्योगिक क्षेत्र के दृष्टिकोण से हम राज्य के अन्य संभागों से पिछड गए थे, अब आने वाले 2 वर्षों में जब एयरपोर्ट की स्थापना होगी और हम बड़े स्तर पर प्रयास करें तो हाड़ौती में पर्यटन, औद्योगिक, शैक्षणिक, आईटी सेक्टर और सर्विस सेक्टर के बड़े प्रोजेक्ट कोटा में लाये जा सकते हैं।

निश्चित ही आने वाले दो वर्षों में कोटा का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा और 2 वर्ष के बाद कोटा देश की प्रमुख व्यापारिक केंद्र के साथ-साथ प्रमुख आर्थिक नगरी के रूप में अपना नाम दर्ज कराएगा। कोटा बूंदी ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को इस तरह से बनाया जाएगा कि यहां राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर की उड़ानों का संचालन भी हो सकता है। लेकिन अब इसको पूरा ट्रैफिक मिले इसका हमें प्रयास करना होगा।

उन्होंने बताया कि साथ ही यहां से देश के प्रमुख शहरों में जैसे इंदौर, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलोर के साथ-साथ राजस्थान के सभी शहरों में एयर कनेक्टिविटी मिले। निश्चित ही हमारे पास बेहतरीन एयर कनेक्टिविटी, रोड कनेक्टिविटी, रेल कनेक्टिविटी है जो हाड़ौती क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। सम्पूर्ण हाड़ौती विकास की ओर अग्रसर होगा जिससे यहां का रोजगार और अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। कोटा व्यापार महासंघ ने कोटा के उद्योग जगत व्यापार जगत पर्यटन से जुड़े लोगों आमजनों को इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

आज लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के अभिनंदन के लिए महासंघ के उपाध्यक्ष नन्द किशोर शर्मा, रामपुरा व्यापार समिति के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी, सचिव रिषभ जैन, तलवंडी व्यापार संघ आजाद मार्केट के अध्यक्ष मुकेश भटनागर, सचिव इकबाल सिंह चौधरी, शिवपुरा हनुमान नगर व्यापार समिति के संरक्षक घीसा सिंह चौहान, अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, एम जी मार्केट व्यापार संघ के अध्यक्ष अनिमेष जैन, कोटा ट्रैक्टर डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल मूंदड़ा, स्टोन मार्बल एंड ग्रेनाइट उद्योग संघ के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार जैन, खाई रोड व्यापार संघ के अध्यक्ष किसन असनानी, न्यू कोटा होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार माहेश्वरी, न्यू क्लॉथ मार्केट व्यापार संघ के सचिव राजेंद्र कुमार जैन, न्यू कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवान माहेश्वरी, सचिन राजू भैया सहित कई संस्थाओं के अध्यक्ष महामंत्री मौजूद थे ।