नई दिल्ली। गुरुवार का दिन बाजार के लिए सामान्य रहा। जहां निफ्टी ने 10,664 अंक पर पहुंचकर नया रेकॉर्ड बनाया, वहीं सेंसेक्स 34,559 तक पहुंचने में कामयाब रहा। बुधवार को निफ्टी 19 अंक बढ़कर 10,651 पर बंद हुआ, वहीं सेंसेक्स 70 पॉइंट ऊपर चढ़कर 34503 पर बंद हुआ।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सामान्य खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक उछला है।
पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, फार्मा और रियल्टी शेयरों में खरीदारी दिखी है। बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 25,661 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि आज मेटल, ऑयल ऐंड गैस और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है।