कोटा। रेलवे के विकास एवं यात्री सुविधाओं पर विचार-विमर्श करने के उद्देश्य से कोटा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनिल कालरा की अध्यक्षता में गुरुवार को मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विधायक कल्पना देवी सहित 17 डीआरयूसीसी सदस्यों में से 15 सदस्यगण उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने कोटा मंडल की उपलब्धियों एवं यात्री सुविधाओं की वर्तमान स्थिति पर संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की। सभी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़ी यात्री सुविधाओं एवं स्थानीय मांगों पर विस्तार से चर्चा की और अनेक महत्वपूर्ण सुझाव रेल प्रशासन के समक्ष रखे।
विधायक कल्पना देवी ने सुझाव दिया कि यात्रियों को रेल मदद ऐप एवं 139 हेल्पलाइन नंबर की जानकारी आमजन तक अधिकाधिक पहुँचाई जाए, ताकि यात्री किसी भी समस्या की स्थिति में इन सुविधाओं का प्रभावी उपयोग कर सकें। उन्होंने विशेष रूप से इस पहल को व्यापक रूप से प्रचारित करने पर बल दिया।
सदस्यों द्वारा सुझाव दिया गया कि विभिन्न ट्रेनों के ठहराव डकनिया तलाव, बारां, छबड़ा, मांडलगढ़ आदि स्टेशनों पर दिए जाएं। साथ ही छात्रों की सुविधा के लिए कोटा से पुणे एवं बेंगलुरु के मध्य नई ट्रेनों की शुरुआत की जाए। कोटा–रूठियाई खंड में भी नई ट्रेनों का संचालन किया जाए और बारां एवं छबड़ा स्टेशनों पर उनका ठहराव सुनिश्चित किया जाए। इस खंड में नई मेमू ट्रेनों को भी चलाए जाने का सुझाव दिया गया।
बैठक में यह भी प्रस्ताव रखा गया कि रामगंज मंडी–भोपाल नई रेललाइन पर चल रही ट्रेनों का विस्तार किया जाए, ताकि यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके। इसके अतिरिक्त ‘अमृत जल परियोजना’ के अंतर्गत चंबल नदी के जल को कोटा, सोगरिया, डकनिया रेलवे स्टेशन एवं रेलवे कॉलोनी तक आपूर्ति करने की मांग भी रखी गई। इस पर माननीय विधायक लाडपुरा श्रीमती कल्पना देवी ने पूर्ण समर्थन देते हुए आश्वस्त किया कि वे इस कार्य में हर संभव सहयोग प्रदान करेंगी।
बैठक में फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज भरतपुर से अनुराग गर्ग, चम्बल फर्टिलाइज़र एंड केमिकल लिमिटेड से मुकेश कुमार, भाटिया एंड कंपनी कोटा से प्रेम भाटिया, मंगलम सीमेंट मोड़क से राजेन्द्र चुण्डावत, धान मंडी बारां से देवकी नंदन बंसल, अपना घर आश्रम कोटा से योगेन्द्र मणि कौशिक, वतन फाउंडेशन सवाई माधोपुर से मो. हुसैन, जल सेवा समिति रामगंज मंडी से मुकेश कुमार श्रृंगी ने भी भाग लिया। सभी सदस्यों ने कोटा रेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और अपने सुझाव दिए।

