नई दिल्ली। स्टॉकिस्टों की लगातार बिकवाली के कारण बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 400 रुपये घटकर 1,00,020 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है। पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,00,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। स्थानीय बाजार में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बुधवार को 350 रुपये टूटकर 99,700 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर आ गया। मंगलवार को यह 1,00,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट जारी रही क्योंकि अमेरिकी डॉलर मामूली बढ़त के साथ एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। भू-राजनीतिक जोखिम प्रीमियम में गिरावट राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की व्लादिमीर पुतिन, वोलोदिमिर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ बैठकों के सकारात्मक परिणामों के बाद आई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, “इस घटनाक्रम से चल रहे संघर्ष के संभावित समाधान की उम्मीद जगी है, जो हाल के दिनों में सोने की कीमतों में गिरावट का प्रमुख कारण प्रतीत होता है।” इसके अलावा, बुधवार को चांदी की कीमत 1,500 रुपये गिरकर 1,12,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई। मंगलवार को यह सफेद धातु 1,14,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। विदेशी बाजारों में सोना हाजिर मामूली बढ़त के साथ 3,326.04 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

