नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच मंगलवार को राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 500 रुपये गिरकर 1,00,420 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 450 रुपये गिरकर 1,00,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं चांदी की कीमतें 1,000 रुपये घटकर 1,14,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गईं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है।
वैश्विक बाजार में बढ़ें सोने-चांदी के दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में सोना हाजिर 0.15 प्रतिशत बढ़कर 3,337.92 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं हाजिर चांदी 0.19 प्रतिशत बढ़कर 38.09 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
निवेशकों का ध्यान फेड के अध्यक्ष पर
ऑग्मोंट की शोध प्रमुख रेनिशा चैनानी ने कहा कि सोने की कीमतें 3,380 डॉलर प्रति औंस से नीचे आ गईं, क्योंकि निवेशकों का ध्यान अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के जैक्सन होल में दिए जाने वाले भाषण और फेड की हालिया बैठक के विवरण पर था।

