नई दिल्ली। विगत एक माह से किशमिश की कीमतों में गिरावट बनी हुई है और भाव लगभग 35/40 रुपए प्रति किलो तक घट गए है। उल्लेखनीय है कि दूसरे वर्ष भी देश में किशमिश की पैदावार कम रहने के अलावा बकाया स्टॉक भी गत वर्ष की तुलना में कम रहने से चालू सीजन के दौरान किशमिश के दामों में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई और अब तक के सर्वोच्च भाव कायम किए।
कमजोर सप्लाई एवं सट्टेबाजी के चलते जुलाई माह के दौरान उत्पादक केन्द्रों की मंडियों पर किशमिश के भाव 410/430 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बोले जाने लगे थे। जबकि फरवरी माह में नए मालों की आवक के समय भाव 210/230 रुपए किलो के चल रहे थे।
चालू सीजन के दौरान उत्पादन कम रहने के अलावा बकाया स्टॉक भी गत वर्ष की तुलना में कम रहा। जिस कारण से कुल उपलब्धता में कमी आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमुख उत्पादक राज्य महाराष्ट्र में इस वर्ष किशमिश का उत्पादन 14/16 हजार गाड़ी का माना गया है। जबकि वर्ष 2024 में उत्पादन 18/20 हजार गाड़ी एवं वर्ष 2023 में उत्पादन 22/24 हजार गाड़ी का रहा था। इसके अलावा बकाया स्टॉक भी गत वर्ष के 2.5/3 हजार गाड़ी की तुलना में 500/600 गाड़ी का रहा।
कीमतों में रिकॉर्ड तेजी आने के कारण एक और मांग प्रभावित हुई वहीं दूसरी तरफ स्टाकिस्टों की लिवाली बढ़ गई। एक अनुमान के अनुसार जुलाई माह के प्रथम पखवाड़े में सांगली एवं तसगांव मंडी में किशमिश के भाव 410/430 रुपए बोले जा रहे थे। जोकि जुलाई अंत में 400/420 रुपए पर आ गए। जबकि वर्तमान में भाव 370/390 रुपए प्रति किलो बोले जा रहे हैं।
गिरती कीमतें एवं कमजोर स्टॉक के कारण मंडियों में किशमिश की दैनिक आवक घट गई है। वर्तमान में तासगांव एवं सांगली मंडी में आवक 35/40 गाड़ी की हो रही है। सूत्रों का कहना है कि वर्तमान में महाराष्ट्र की मंडियों में किशमिश का स्टॉक 6/6.50 हजार गाड़ी का माना जा रहा है।
वर्तमान में कारोबार कम हो रहा है लेकिन अक्टूबर माह में दीपावली का पर्व होने के कारण सितम्बर माह में गिफ्ट पैकिंग वालों की बाजार में लिवाली बढ़नी शुरू हो जाएगी। जिस कारण से सितम्बर माह में फिर से किशमिश की कीमतों में तेजी आने के व्यापारिक अनुमान लगाए जा रहे हैं। स्टॉक कम रह जाने के कारण व्यापारियों का मानना है कि हो सकता है कि दीपावली से पूर्व एक बार भाव 450 रुपए का स्तर छू जाये।
निर्यात: चालू सीजन के दौरान किशमिश की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी आने के कारण संभावना व्यक्त की जा रही है कि वर्ष 2025-26 के दौरान भी दूसरे वर्ष किशमिश का निर्यात कम रहेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2023-24 (अप्रैल-मार्च) के दौरान किशमिश का निर्यात 47750 टन का रहा था जोकि वर्ष 2024-25 में घटकर 46738 टन का रह गया। चालू सीजन के दौरान निर्यात ओर घटने की संभावना है।

