सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 5 मार्च से

0
865

कोटा/नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की 12वीं बोर्ड परीक्षा 5 मार्च से प्रारम्भ होगी। क्लास 10th के एग्जाम 5 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेंगे। वहीं, 12th की परीक्षाएं 5 मार्च से 12 अप्रैल तक होंगी।

गुरुवार को सीबीएसई वेबसाइट पर जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार  5 मार्च को अंग्रेजी, 7 मार्च को फिजिक्स, 13 को केमिस्ट्री, 21 को मैथ्स, 27 को बायोलॉजी तथा 9 अप्रेल को फिजिकल एजुकेशन के पेपर होंगे।

इस वर्ष जेईई मेन्स का ऑफलाइन पेपर 8 अप्रेल को होने से साइंस के विद्यार्थियों पर दोहरा मानसिक दबाव रहेगा। 12वीं साइंस मैथ्स के विद्यार्थी 21 मार्च को मैथ्स का पेपर देंगे।

उसके पश्चात जेईई मेन्स प्रवेश परीक्षा के लिए रिवीजन करने हेतु उन्हें केवल 17 दिन मिल सकेंगे। जेईई मेन्स का ऑनलाइन पेपर 15 व 16 अप्रेल को होगा।

जनवरी के पहले हफ्ते में होना था तारीखों का एलान
पहले CBSE बोर्ड ने कहा था कि डेटशीट का एलान जनवरी के पहले हफ्ते में की जाएगी। प्रैक्टिकल एग्‍जाम जनवरी से शुरू होंगे और इसके नंबर फरवरी में अपलोड किए जाएंगे। डेटशीट को आप सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in और cbseacademic.in पर देख सकते हैं।

कितने स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम?
 इस साल 10वीं के एग्जाम में 16,38,552 स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं।
 उधर, 12वीं के एग्जाम में बैठने वाले स्टूडेंट्स की तादाद 11,86,144 हो सकती है।