Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से 38 लोगों की मौत, 98 लोग बचाए

0
7

श्रीनगर। Cloudburst in Kishtwar: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मचैल माता यात्रा मार्ग पर बादल फटने से तबाही मच गई है। 38 लोगों के शव मिल गए हैं। कई मकानों को नुकसान हो गया है। लकड़ी का पुल और पीएमजीएसवाई पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। 75 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। बड़े पैमाने पर राहत और बचाव का काम जारी है।

किश्तवाड़ आपदा में मरने वालों की संख्या 38 पहुंच गई है। 120 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है और कई अभी भी लापता हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने और बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं। हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं। जरूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

किश्तवाड़ में खराब मौसम और चिशोती में बादल फटने से आई बाढ़ के मद्देनजर पुलिस और जिला प्रशासन ने पूरे जिले में कंट्रोल रूम और हेल्प डेस्क सक्रिय कर दिए हैं। सभी सब-डिविजन को हाई अलर्ट पर रखा गया है और आपात स्थितियों से निपटने के लिए विशेष पुलिस टीमें तैनात की गई हैं, जो भारी बारिश, अचानक आई बाढ़, भूस्खलन और सड़कों पर यातायात बाधित होने जैसी घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई करेंगी।

बड़े पैमाने पर शुरू किया राहत-बचाव कार्य
जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। दोनों पुल, लकड़ी का पुल और पीएमजीएसवाई पुल, क्षतिग्रस्त हो गए हैं। किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि चशोती इलाके में अचानक बाढ़ आ गई है, जो मचैल माता यात्रा का प्रारंभिक बिंदु है। बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है

राष्ट्रपति ने हादसे पर जताया दुख
‘जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है। मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और राहत तथा बचाव कार्य में सफलता की कामना करती हूं।