राजधानी दिल्ली में पहली बार होगा धरणीधर जयंती का आयोजन

0
12

कोटा। देश की राजधानी नयी दिल्ली में पहली बार धाकड़ समाज के आराध्य देव भगवान धरणीधर की जयंती मनाई जाएगी जिसमें दिल्ली- एनसीआर क्षेत्र में रह रहे धाकड़ बंधु बड़ी संख्या में सम्मिलित होंगे ।

आयोजन समिति से जुड़े अनुराग नागर कोटा ( अनुभाग अधिकारी विदेश मंत्रालय) ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में निवास कर रहे धाकड़ बन्धुओ में धरणीधर जयंती को लेकर भरपूर उत्साह है । धरणीधर जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम 29 अगस्त को संसद में धाकड़ समाज का प्रतिनिधत्व कर रहे सांसद रोडमल नागर के सरकारी आवास पर किया जाएगा।

यह समारोह दिल्ली-एनसीआर धाकड़ परिवार के सदस्यों सीनियर डॉक्टर मुकेश नागर (सफदरजंग हॉस्पिटल), कवि रामावतार नागर (रक्षा मंत्रालय), आईईएस आशीष धाकड़, निर्मल राज धाकड़ (छात्र नेता) के नेतृत्व में तथा सभी समाज बंधुओं के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है । ज्ञातव्य है कि दिल्ली में भी धाकड़ समाज के अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों व निजी संस्थानों में कार्यरत हैं।