Gold Price: सोना 500 रुपये और सस्ता हुआ; चांदी स्थिर, जानिए आज के भाव

0
27

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: स्टॉकिस्टों की लगातार बिकवाली के कारण बुधवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 500 रुपये की गिरावट के साथ 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 500 रुपए घटकर 1,00,600 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।

वहीं चांदी की कीमतें 1,12,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहीं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है। विदेशी बाजारों में न्यूयॉर्क में सोना हाजिर 10.79 डॉलर अथवा 0.32 प्रतिशत बढ़कर 3,358.99 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हाजिर चांदी 1.58 प्रतिशत बढ़कर 38.51 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

मौद्रिक नीति पर है निवेशकों की नजर
कोटक सिक्योरिटीज में कमोडिटी रिसर्च की एवीपी कायनात चैनवाला ने कहा कि सोना हाजिर 3,350 डॉलर प्रति औंस के आसपास स्थिर कारोबार कर रहा है। व्यापारी मौद्रिक नीति के दृष्टिकोण के बारे में आगे के संकेतों के लिए अमेरिकी उत्पादक मूल्य सूचकांक और खुदरा बिक्री के आंकड़ों के साथ-साथ कई फेड अधिकारियों के भाषणों का इंतजार कर रहे हैं।