नई दिल्ली। GATE 2026: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (IIT Guwahati) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2026 का सिलेबस जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार इस बार गेट परीक्षा में शामिल होने का विचार बना रहे हैं या तैयारी कर रहे है, उन्हें एक बार सिलेबस की जांच अवश्य करनी चाहिए। सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in. पर उपलब्ध है।
महत्वपूर्ण तिथियां
गेट परीक्षा 7 फरवरी, 2025 से आयोजित होने वाली है। पंजीकरण प्रक्रिया 25 अगस्त से अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर होगी। इच्छुक उम्मीदवार 25 सितंबर तक बिना विलंब शुल्क आवेदन कर सकेंगे। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 7, 8, 14 और 15 फरवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी। परिणाम 19 मार्च, 2026 को जारी किया जाएगा।
गौरतलब है कि गेट 2026 परीक्षा के अंक, परिणाम घोषित होने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि तक वैध रहेंगे। गेट 2026 स्कोर का उपयोग सार्वजनिक अनुभाग उपक्रमों (PSUs) में भर्ती के लिए भी किया जाएगा।
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, एक उम्मीदवार एक या दो परीक्षा पत्रों के लिए उपस्थित हो सकता है। अधिसूचना में कहा गया है, “दो पेपरों में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए केवल चयनित दो-पेपर संयोजनों की अनुमति है।”
GATE 2026 का पाठ्यक्रम जानने के लिए यहां क्लिक करें
गेट का पैटर्न
अभिक्षमता परीक्षा के प्रश्नपत्र में पूर्ण और अनुभागीय कुल 30 प्रश्नपत्र होंगे। इंजीनियरिंग विज्ञान के एक प्रश्नपत्र में ऊर्जा विज्ञान का एक नया खंड शामिल किया गया है।
परीक्षा पत्र अंग्रेजी भाषा में होगा और कुल 100 अंकों का होगा। सामान्य योग्यता (GA) विषय सभी प्रश्नपत्रों के लिए समान होगा, जिसके 15 अंक होंगे, जबकि शेष प्रश्नपत्र अन्य परीक्षा पाठ्यक्रम को कवर करेंगे और 85 अंक के होंगे।
अंकन योजना के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को प्रश्नपत्र के आधार पर एक या दो अंक दिए जाएंगे। जबकि, 1 अंक वाले प्रत्येक प्रश्न के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे और 2 अंक वाले प्रत्येक प्रश्न के गलत उत्तर के लिए 2/3 अंक काटे जाएंगे।

