कोटा। भारतीय किसान संघ कोटा महानगर की ओर से भामाशाह कृषि उपज मंडी में व्याप्त विभिन्न अव्यवस्थाओं को लेकर मंडी सचिव मनोज मीणा को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान संभाग अध्यक्ष गिरिराज चौधरी तथा महानगर अध्यक्ष बृजराज नागर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मंडी सचिव से मुलाकात कर मंडी में हो रही विभिन्न अव्यवस्थाओं की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बारिश में किसानों की कृषि जिंस रखने के लिए बनाए गए टीन शेड पर व्यापारियों का कब्जा है। जिसके कारण से किसानों को रोड पर कृषि जिंस खाली करनी पड़ती है। इससेे कईं बार जिंस बारिश में बह जाती है।
जहां टीन शेड बने हुए हैं, वहां पर भी शेड से पानी टपकने के कारण कृषि जिंस भीग जाती है। मंडी में बनी हुई शेड को खाली कराया जाए और शेड के टीन की मरम्मत कराई जाए। इसके अलावा मंडी में पीने के पानी और शौचालय समेत विभिन्न प्राथमिक आवश्यकताओं की भी स्थिति ठीक नहीं है। इन पर भी आवश्यक रुप से ध्यान दिया जाना चाहिए

