किसानों के हित में अधिक से अधिक लाभकारी योजनाएं लागू की जाएं: राठौड़

0
24

कोटा को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी की बोर्ड बैठक में व्यावसायिक प्रगति की समीक्षा

कोटा। दी कोटा को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी की बोर्ड बैठक अध्यक्ष निहाल सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। महाप्रबंधक मृगांक सिंह ने बताया कि बैठक में वित्तीय वर्ष 2025—26 में अप्रैल से जुलाई तक खर्चो की पुष्टि व व्यावसायिक प्रगति की समीक्षा की गई।

निहाल सिंह ने कहा कि किसानों के हित में सोसायटी निरंतर कार्य कर रही है। संस्था ने 95.26 लाख रुपये की खाद, 3.30 करोड की गैस, मण्डी से 19.73 करोड का व्यवसाय किया है। बैठक में वर्ष 2025—26 के बजट की अनुमोदना की गई।

कोटा-बूंदी जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ ने संस्था के सभी कर्मचारियों और पदाधिकारियों को बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह संस्था किसानों के हित में सदैव कार्यरत रहेगी। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि समय-समय पर किसानों के हित में बोर्ड बैठक आयोजित कर अधिक से अधिक लाभकारी योजनाएँ लागू की जाएं।

बैठक में डिजिटल को-ऑपरेटिव पर भी चर्चा हुई। महाप्रबंधक मृगांक सिंह ने बताया कि सहकारिता का मुख्य उद्देश्य कमजोर वर्ग, किसानों, शिल्पकारों, महिलाओं और युवाओं को सहकारिता के माध्यम से रोजगार से जोड़कर विकास सुनिश्चित करना है।

बैठक में उपाध्यक्ष चेतन कुमार मालव, राजेश कुमार मीणा, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियाँ कोटा , संचालक भंवर सिंह, राकेश कुमार नागर, प्रभुलाल, श्रीकृष्ण मालव, संदीप नंदवाना, किरण कंवर, रूप कंवर, प्रेमशंकर मेघवाल, मनीष कुमार सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।