नई टाटा हैरियर एडवेंचर 6 एयरबैग समेत कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च

0
15

नई दिल्ली। New Tata Harrier Adventure X: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने एक बार फिर SUV सेगमेंट में धाक जमाते हुए अपनी पॉपुलर SUV हैरियर (Harrier) के नए वैरिएंट्स एडवेंचर X (Adventure X) और एडवेंचर X+ (Adventure X+) को लॉन्च कर दिया है।

इनकी शुरुआती कीमत 18.99 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है और ये कीमतें केवल 31 अक्टूबर 2025 तक वैलिड होंगी। सबसे खास बात ये है कि ये वैरिएंट्स पुराने एडवेंचर (Adventure) वर्जन से सस्ते हैं। साथ ही फीचर्स के मामले में भी पीछे नहीं हैं।

हैरियर एडवेंचर X (Harrier Adventure X) और X+ वैरिएंट्स को एक स्पेशल Seaweed Green एक्सटीरियर कलर में पेश किया गया है, जो अब तक केवल टॉप वैरिएंट्स में मिलता था। अंदर की बात करें तो इसमें मिलेगा ड्यूल-टोन ब्लैक और टैन इंटीरियर थीम मिलता है, जो इसे बाकी हैरियर (Harrier) मॉडल्स से अलग बनाता है। ये पुराने एडवेंचर (Adventure) वैरिएंट के मुकाबले 55,000 रुपये तक सस्ता है, लेकिन ज्यादा फीचर्स के साथ आता है।

इंजन और परफॉर्मेंस
इसमें वही दमदार 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 170hp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक दोनों विकल्प मौजूद हैं।

फीचर्स
हैरियर एडवेंचर X में 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, 10.25-इंच टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 एयरबैग और ऑटोमैटिक वाइपर (नया फीचर) मिलते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
एडवेंचर X+ में रियर डिस्क ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड, लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर्स मिलते हैं। हालांकि, X+ वैरिएंट में पुराने वर्जन जैसे 18-इंच अलॉय व्हील्स और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स नहीं मिलते हैं।