कैट की राष्ट्रीय बैठक में केंद्र की योजनाओं पर दिल्ली में मंथन करेंगे देशभर के व्यापारी

0
109
file photo

कोटा। देशभर के प्रमुख व्यापारी नेताओं की मीटिंग 3 अगस्त और 4 अगस्त को दिल्ली में होने जा रही है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश सचिव अशोक माहेश्वरी व कैट के कोटा जिला अध्यक्ष अनिल मूंदड़ा ने बताया कि कैट के तत्वाधान में NDMC कॉन्फ्रेंस हॉल में होने वाली राष्ट्रीय बैठक में देश के सभी राज्यों के 150 से ज्यादा ट्रेडर्स शामिल होंगे।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा व्यापारियों और MSME के लिए चलाई जा रही योजनाओं को कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) नेटवर्क के जरिए देशभर में जमीनी स्तर तक पहुंचाने की रणनीति पर चर्चा होगी। यह बैठक व्यापारिक जगत को मजबूत और संगठित करने के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

माहेश्वरी व मूंदड़ा ने बताया कि मीटिंग व्यापारियों की आवाज को न केवल बुलंद करेगी, बल्कि राष्ट्रीय नीतियों के निर्धारण में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेगी। बैठक में प्रमुख रूप से व्यापारियों व एमएसएमई के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन आदि पर गहनता से चिन्तन होगा ।