वाराणसी से पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त

0
12

शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन से जुड़ी 2,200 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचे और यहां करीब ₹2,200 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक धरोहर से जुड़े कई काम शामिल हैं। स्मार्ट डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट के तहत शहर में बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने की योजना भी शुरू की गई।

सांस्कृतिक महत्व वाले कुंडों के संरक्षण के लिए जल शुद्धिकरण और रखरखाव कार्यों का भी शिलान्यास किया गया। इस मौके पर पीएम मोदी ने पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त जारी करते हुए 9.7 करोड़ किसानों के खातों में ₹20,500 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की।

सभा में संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बाबा महादेव को समर्पित है। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद वह बेहद दुखी थे और बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की थी कि सभी को यह दुख सहने की शक्ति दें। पीएम ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का संकल्प लिया था, जो महादेव की कृपा और देश की एकजुटता से पूरा हुआ।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने भारत में बने हथियारों की ताकत देखी। एयर डिफेंस सिस्टम, मिसाइलें, ड्रोन और खासकर ब्रह्मोस मिसाइलें ‘आत्मनिर्भर भारत’ का प्रमाण हैं। लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइलों का निर्माण होगा और यूपी डिफेंस कॉरिडोर में कई रक्षा कंपनियां प्लांट स्थापित कर रही हैं।

किसानों के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार वादों को पूरा करती है, जबकि पहले की सरकारें ऐसा नहीं करती थीं। उन्होंने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ये पार्टियां झूठ फैलाकर किसानों को गुमराह करती हैं। वाराणसी पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। यह उनका वाराणसी का 51वां दौरा था।