Gold Silver Price: सोना 200 रुपये और हुआ सस्ता, जानिए आज के भाव

0
10

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: स्टॉकिस्टों की लगातार बिकवाली के कारण मंगलवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 200 रुपये की गिरावट के साथ 97,820 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 200 रुपये गिरकर 97,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं चांदी की कीमतें 1,13,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहीं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है।

सोने की मांग कमजोर
अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा कि अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार समझौते की पुष्टि के बाद सोने की कीमतों में गिरावट आई है। इसके अलावा, इस सप्ताह होने वाली एफओएमसी बैठक में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को स्थिर रखने की उम्मीद से डॉलर को और समर्थन मिला है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बढ़े सोने के दाम
इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 9.48 डॉलर यानी 0.29 प्रतिशत बढ़कर 3,324.11 डॉलर प्रति औंस हो गया। वहीं वैश्विक बाजारों में हाजिर चांदी मामूली गिरावट के साथ 38.14 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।