हरित भारत एक्सपो का आयोजन अभूतपूर्व रहा, 15 हजार से अधिक लोग बने प्रतिभागी
कोटा। हरित भारत एक्सपो के तीन दिवसीय आयोजन का समापन समारोह रविवार को करनी पैलेस में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि दि एस एस आई एसोसियेशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल थे। अध्यक्षता कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने की ।
समापन सत्र समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गोविंद राम मित्तल ने कहा कोटा में व्यापार और उद्योगों को विकसित करने के लिए इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता है। इस एक्सपो को सफल बनाने में हरित भारत टीम के साथ-साथ, कोटा व्यापार महासंघ, दी एस एस आई एसोसियशन, होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा सम्भाग, लघु उद्योग भारती , कैट, सोलर संगठन भारत, हाडौती सोलर पावर सोसायटी के पदाधिकारियों ने भरपूर सहयोग दिया।
अध्यक्षता करते हुए कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन के संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने एवं कोटा शहर में औद्योगिक विकास एवं पर्यटक नगरी के रूप में स्थापित करने के लिए इस तरह के एक्सपो एवं मार्ट का आयोजन होने की आवश्यकता है, जिससे कोटा शहर देश के औद्योगिक एवं पर्यटक मानचित्र पर अपना स्थान बना पाएगा।
माहेश्वरी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत एवं भारत को विकसित रूप में स्थापित करने के लिए सोलर ऊर्जा से बिजली उत्पादन एवं इलेक्ट्रिकल वाहनों के लिए आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान सोलर उत्पादन में विश्व में अग्रणी प्रांत बन सकता है। हमारे पास रेगिस्तान एवं सूर्य भगवान की विशेष कृपा है, जहां सोलर के माध्यम से 320 दिन सूरज की रोशनी रहती है, जिससे बिजली पैदा की जा सकती है।
प्रधानमंत्री एवं राज्य सरकार की योजनाओं के चलते एवं स्कीमों के चलते भारी अनुदान इस क्षेत्र में दिए जा रहे हैं, जिससे राजस्थान ऊर्जा के उत्पादन में सिरमौर बनेगा उन्होंने कहा कि एक्सपो में आए लोगों ने भारी मात्रा में सोलर लगाने के आर्डर दिए है आने वाले समय मेंनिश्चित इसका उपयोग हर घर एवं प्रतिष्ठानों व उद्योगों में होगा।
माहेश्वरी ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि कोटा में सोलर पैनल बनाने के उद्योगों की स्थापना हो, जिसकी शहर में बहुत संभावना है। माहेश्वरी ने कोटा में हरित भारत एक्सपो के सफल आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में कोटा की सभी संस्थाओं का भी भरपूर सहयोग मिला।
माहेश्वरी ने कहा कि इस वर्ष कोटा में कोटा ट्रेवल मार्ट का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसकी निरंतर तैयारीयां की जा रही है एवं यह आयोजन होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान व पर्यटन विभाग के संयुक्त प्रधान में आयोजित होगा, जो हाड़ौती को राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन के मानचित्र पर पहचान दिलाएगा।
कलर एंड डिजाइन कंपनी के निदेशक जितेंद्र गोयल एवं अमित परनामी ने कहा कि एक्सपो का तीन दिवसीय आयोजन 100% सफल रहा, जिसमे कोटा व्यापार महासंघ, दी एस एस आई एसोसियेशन, लघु उद्योग भारती, होटल फेडरेशन राजस्थान कोटा डिवीजन, कैट के पदाधिकारियो के साथ साथ राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नगर, कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा, कोटा नागरिक सहकारी बैंक के निदेशक राजेश बिरला सहित सभी जन प्रतिनिधियों का पूर्ण सहयोग रहा।
जिन्होने इस आयोजन मे जिस उत्साह से भागीदारी निभाई, वह सबसे बड़ी इस एक्स्पो की सफलता है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा इस तरह का आयोजन हर वर्ष कोटा में हो और कोटा सोलर ऊर्जा का हब बने। इसके लिए हाड़ौती में भरपूर इंफ्रास्ट्रक्चर है। सोलर आज हर घर, प्रतिष्ठान, उद्योगों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आयोजन में हमारे द्वारा इसकी उपयोगिता फायदे और इसकी स्कीम व अनुदान के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई।
आने वाले हर प्रतिभागी की जिज्ञासा व सवालों का समाधान एवं हल किया। उन्होंने आयोजन को पूर्ण सफल बताते हुए कहा कि इन तीन दिनों में 15000 से अधिक लोगों ने इस एक्सपो का अवलोकन किया। समारोह में होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के महासचिव संदीप पाडिया, कैट के कोटा जिला अध्यक्ष अनिल मूंदड़ा, भारतीय जनता पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष राकेश कुमार जैन, लघु उद्योग भारती के पवन गोयल, अचल पौद्वार, अंकुर गुप्ता, सोलर संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद सिंधवा, हाड़ौती सोलर पावर सोसायटी कं के अध्यक्ष धीरज गुप्ता, उपाध्यक्ष रजनीश राणा भी उपस्थित रहे l
उन्होंने बताया कि आज के टेक्निकल सत्र के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने एक्सपो का अवलोकन किया और इसे एक सफल आयोजन बतायाl उन्होंने कहा कि हमने जमीन की नीति बनाई है, उर्जा के क्षेत्र मे हमने कई सुधार किए हैं। जमीन आवंटन की बजाय, हम जमीन आरक्षित करेंगे, जब वह उत्पादन करेंगें तो जमीन हैंडओवर की जाएगीl जमीन रिजर्व कराएंगे तो उन्हें आसानी होगी।
आने वाले सन् 2030 तक 500 मेगावाट का लक्ष्य प्रधानमंत्री ने दिया है, जिसमें 225 मेगावाट उत्पादन राजस्थान करेगा। उन्होंने कहा कि जिन्हें निशुल्क बिजली दी जा रही है। बजट में घोषणा की 150 यूनिट देंगे, हम हर घर मे सोलर लगाए जाने पर लोगो को प्रेरित कर रहे हैं। सरकार द्वारा 3 किलो वाट तक 95 हजार तक की सब्सिडी दे रहे हैं। जो छत पर नहीं लगा सकता, हमारा विभाग जीएसएस के पास सोलर लगाकर उनके घर तक बिजली पहुंचाने का काम करेगा।
10 हजार करोड़ का लोन लेकर चार साल में चुकाएंगे और 25 साल तक बिजली निशुल्क मिलती रहेगी। राजस्थान का रिवेन्यू नहीं जाएगा और हर घर सोलर लगाएंगे। नागर ने कहा कि 12 हजार मेगावाट के प्लांट लगाने की हमने प्रक्रिया शुरू कर दी है।
4500 मेगावाट के प्लांट लगा दिए और इतने ही और लगाने की प्रक्रिया चल रही है। राजस्थान ऊर्जा के उत्पादन में सिरमोर बनेगा, हम अपनी आवश्यकता की पूर्ती के साथ ही 2047 का भारत बनाना है। पूरे देश में बिजली देने का काम राजस्थान करेगा, जो देश में कहीं नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन होंगे तो राजस्थान में इन्वेस्टर आएंगे और राजस्थान के युवाओं को रोजगार मिलेगा।
कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि जिस तरह से ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ऊर्जा के क्षेत्र में नई क्रांति के लिए निरंतर कार्य करते आ रहे हैं। निश्चित ही आने वाले समय में राजस्थान में ऊर्जा के क्षेत्र में एक सिरमौर राज्य बनेगा।

