डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन 18.2% बढ़कर 6.56 लाख करोड़ हुआ

0
705

नई दिल्‍ली। सरकार को डायरेक्‍ट टैक्‍स के जरिए अप्रैल-दिसंबर 2017 के दौरान 6.56 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्‍यू हासिल हुआ है। वित्‍त मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते दिसंबर तक सरकार का डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन 18.2 फीसदी बढ़ा है।

फाइनेंशियल ईयर 2017-18 में डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन का कुल बजट एस्‍टीमेंट 9.8 लाख करोड़ रुपए है। इस तरह, अभी तक सरकार ने डायरेक्‍ट टैक्‍स से बजट अनुमान का 67 फीसदी रेवेन्‍यू हासिल कर लिया है। 

1.12 लाख करोड़ रिफंड अमाउंट 
वित्‍त मंत्रालय के अनुसार, ग्रॉस कलेक्‍शन (रिफंड से पहले) अप्रैल-दिसंबर 2017 के दौरान 12.6 फीसदी बढ़कर 7.68 लाख करोड़ रुपए हो गया। बीते साल अप्रैल-दिसंबर के दौरान रिफंड अमाउंट 1.12 लाख करोड़ रहा है। रिफंड अमाउंट से मतलब टैक्‍स रिफंड से है जिसे सरकार ने टैक्‍सपेयर्स को वापस किया है। 
 
एडवांस टैक्‍स कलेक्‍शन 12.7% बढ़ा 
आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2017 तक एडवांस टैक्‍स 12.7 फीसदी बढ़कर 3.18 लाख करोड़ रुपए हो गया। कॉरपोरेट इनकम टैक्‍स (सीआईटी) एडवांस टैक्‍स में 10.9 फीसदी और पर्सनल इनकम टैक्‍स (पीआईटी)  एडवांस टैक्‍स में 21.6 फीसदी की ग्रोथ रही है।