कोटा। श्री माहेश्वरी सेवा संस्थान नया कोटा एवम श्री माहेश्वरी पंचायत कोटा की संयुक्त बैठक मंगलवार को श्री माहेश्वरी भवन झालावाड़ रोड कोटा पर माहेश्वरी समाज कोटा के अध्यक्ष व उपसभापति (पश्चिमांचल) राजेश कृष्ण बिरला के सानिध्य में सम्पन्न हुई।
सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रमोद कुमार भण्डारी ने बताया कि सिंजारा महोत्सव 11 अगस्त एवम माहेश्वरी पंचायत के तत्वाधान में 10 अगस्त को ब्राहम्ण भोज का आयोजन किया जाएगा। महिला मंडल अध्यक्ष प्रीति राठी ने बताया कि सिंजारा कार्यक्रम में समाज की महिलाओं द्वारा सत्तू सजाओ, तीज क्वीन, युगल एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता, सिंजारा साड़ी पैकिंग प्रतियोगिता का आयोजन 11 अगस्त को माहेश्वरी भवन झालावाड़ रोड पर किया जाएगा।
मुख्य सरंक्षक राजेश कृष्ण बिरला ने समाज में सक्रिय रूप से महिलाओं व युवाओं की भागीदारी पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समाज के कार्यक्रमों व मीटिंग में युवा व महिलाओं की संख्या अधिक से अधिक हो।
बिरला ने बताया की महिलाओं के आयोजनों को आमोद- प्रमोद तक सीमित ना रहकर समाज व देश मे संदेश व प्रेरणा स्त्रोत कार्यक्रम करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति डॉक्टर, इंजीनियर, सीए या आईएएस नहीं बन सकता है। ऐसे में दूसरे पेशे व कार्यो के लिए युवाओं को तैयार करें। मंत्री बिठ्ठलदास मूंदडा ने विभिन्न कानून के दबाव में कार्य न कर पाने की बात को मंच से कहा।
बैठक में उपाध्यक्ष नंद किशोर काल्या, सहमंत्री घनश्याम मूंदडा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र शारदा, पूर्वी राज.प्रादे.सभा के अध्यक्ष महेश चंद अजमेरा, पंचायत अध्यक्ष केजी जाखेटिया, मंत्री रामचरण धूत, सचिव दामोदर मूंदड़ा, जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र काबरा, मंत्री ओम गट्टानी, अखिल भा. महिला संगठन की उपसभापति मधु बाहेती, महिला अध्यक्ष प्रीति राठी, सचिव सरिता मोहता, अविनाश अजमेरा, मनीष मूंदडा, बृज गोपाल भराडिया, योगेश सामरिया सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे।

