Gold Silver Price: सोना-चांदी की कीमतों में उछाल, जानिए आज का भाव

0
14

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: स्टॉकिस्टों की मांग बढ़ने से सोमवार को राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 250 रुपये बढ़कर 99,020 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 250 रुपये बढ़कर 98,550 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया।

वहीं चांदी की कीमत 500 रुपये बढ़कर 1,11,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है। सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि मांग में तेजी से बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर सोना हाजिर 15.16 डॉलर या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 3,365.56 डॉलर प्रति औंस हो गया। इसके अलावा, विदेशी बाजारों में चांदी हाजिर 0.73 प्रतिशत बढ़कर 38.47 डॉलर प्रति औंस हो गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ नीति से संबंधित अनिश्चितताओं और अमेरिकी डॉलर में गिरावट के बीच सोमवार को सोने में तेजी आई। इससे कीमती धातुओं की कीमतों को समर्थन मिला।