Soybean Price: तेल और डीओसी के बेहतर मांग से सोयाबीन की कीमतों में तेजी

0
31

नई दिल्ली। Soybean Price: सोयाबीन के तेल और डीओसी की कुछ मांग होने तथा विदेशों में भी कीमतें ऊंची रहने से 12-18 जुलाई के सप्ताह के दौरान तीन प्रमुख उत्पादक राज्यों मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में सोयाबीन की कीमतों में 50-100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई।

मध्य प्रदेश में सोयाबीन का प्लांट डिलीवरी भाव सुधरकर 4500 रुपये प्रति क्विंटल के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया, जबकि महाराष्ट्र में यह 4600 रुपये प्रति क्विंटल और राजस्थान में 4700 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया। सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4892 रुपये प्रति क्विंटल है। नैफेड का स्टॉक भी बिक रहा है। मंडियों में किसानों के माल की आवक कम हो रही है।

सोयाबीन की कीमतों में मजबूती के चलते सोयाबीन रिफाइंड तेल की कीमत में भी कुछ तेजी दर्ज की गई। मंदसौर में एक इकाई में इसका भाव 47 रुपये बढ़कर 1215 रुपये प्रति 10 किलोग्राम हो गया। लगभग सभी जिलों में यह 120 रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर चल रहा है।

महाराष्ट्र के प्लांटों में भी सोया रिफाइंड तेल के दाम में 3-4 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई। कोटा में इसका दाम 15 रुपये बढ़कर 1225 रुपये प्रति 10 किलो, मुंबई में 50 रुपये बढ़कर 1200 रुपये, कांडला में 10 रुपये सुधरकर 1190 रुपये और हल्दिया में 20 रुपये बढ़कर 1185 रुपये प्रति 10 किलो हो गया। विदेशों में ऊंचे दामों पर आयातित सोया तेल के दाम बढ़ गए, जिससे रिफाइनरों को दाम बढ़ाने का मौका मिल गया।

घरेलू उद्योगों और निर्यातकों की मांग सोया डीओसी में मजबूत रही, जिससे कीमतों में 100 से 500 रुपये प्रति टन की तेजी आई। सोया डीओसी की कीमत सुधरकर 30,000 रुपये प्रति टन हो गई।

बोवाई: सोयाबीन की बुआई अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ने लगी है। लेकिन केंद्रीय कृषि मंत्रालय और इंदौर स्थित संस्था- सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) के इसके रकबे के आंकड़ों में लगभग 10 लाख टन का अंतर है।

सोपा के अनुसार, तीन प्रमुख उत्पादक राज्यों में सोयाबीन का बुआई रकबा बढ़ा है। माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुई मूसलाधार बारिश के कारण सोयाबीन की फसल को खतरा बढ़ गया है। राजस्थान के लिए भी ऐसी ही आशंकाएँ व्यक्त की जा रही हैं।