मिलर्स की लिवाली बराबर बनी रहने से सरसों 8000 रुपये क्विंटल बिकने का अनुमान

0
29

नई दिल्ली। Mustard Price: आगामी माह में सरसों की कीमतों थोड़ा करेक्शन आने के बाद भाव में फिर से तेजी का अनुमान है। हमारे चैनल LENDEN NEWS पहले ही सरसों 7000 से ऊपर बिकने की भविष्यवाणी की थी। अब भाव बढ़कर 7450 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुँच गए हैं। अगस्त तक सरसों के भाव 8000 रुपये प्रति क्विंटल जाने का अनुमान है।

कारोबारी सूत्रों का कहना है कि सरसों की कीमतों में जहां कुछ मंडियों में गिरावट दर्ज की गई, वहीं जून और मई की तुलना में जुलाई में भाव में उल्लेखनीय तेजी देखने को मिली है।दिल्ली मंडी में 42% कंडीशन वाली सरसों का भाव 19 जुलाई को रुपए 7,250/क्विंटल रहा, जो एक दिन पहले से रुपए 50 कम था। हालांकि, यह भाव जून से रुपए 700 और मई से रुपए 950 अधिक है।

चरखी दादरी में सरसों रुपए 7,450 पर स्थिर रही, जो जून से रुपए 825 और मई से रुपए 1,080 ज्यादा है। भरतपुर में सरसों के आज दाम रुपए 100 गिरकर रुपए 7,050 हो गए, लेकिन औसत जून से रुपए 650 और मई से रुपए 905 अधिक रहा।

आगरा में भी आज रुपए 100 की गिरावट के साथ भाव रुपए 8,150 रहा, जो औसत जून से रुपए 800 और मई से रुपए 1,050 अधिक रहा। सरसों तेल में चरखी दादरी एक्सपेलर तेल रुपए 10 गिरकर रुपए 1,650/10 किलो रहा, लेकिन जून से रुपए 240 और मई से रुपए 290 ऊँचा है।

भरतपुर कच्ची घानी और एक्सपेलर दोनों में रुपए 10 की बढ़त दर्ज की गई, और अब ये क्रमशः रुपए 1,690 और रुपए 1,670 पर हैं। दोनों श्रेणियों में जून से रुपए 280 और मई से रुपए 320 की तेजी देखी गई।

कुल मिलाकर जुलाई में सरसों और सरसों तेल दोनों के भाव में मजबूती का रुख बना हुआ है। सरसों में क्रशिंग डिमांड आने से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। LENDEN NEWS का मानना है कि अगले सप्ताह सरसों की कीमतों में कुछ करेक्शन आ सकती है जो अस्थाई होगी। भविष्य में क़ीमतों में और बढ़त की उम्मीद की जा सकती है।