नई दिल्ली। NEET MDS 2025 Round 2 Provisional Result: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से नीट एमडीएस 2025 राउंड 2 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
जिन अभ्यर्थियों ने सेकेंड राउंड काउंसलिंग के लिए आवेदन किया है वे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को 19 जुलाई से 27 जुलाई 2025 तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 28 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक किया जाएगा।
उम्मीदवार अलॉटमेंट ऑर्डर को NEET MDS रोल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं। यह परिणाम प्रोविजनल है, और उम्मीदवारों द्वारा पाई गई किसी भी गलती की सूचना 19 जुलाई, 2025 तक [email protected] पर ईमेल द्वारा दी जा सकती है।
NEET MDS 2025 Round 2 Provisional Result Link
नीट एमडीएस काउंसलिंग 2025 राउंड 3-
नीट एमडीएस काउंसलिंग 2025 राउंड 3 के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन शुल्क भुगतान की प्रक्रिया 1 अगस्त 2025 से शुरू होगी और लास्ट डेट 5 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 अगस्त 2025 दोपहर 12 बजे तक उपलब्ध रहेगी। वहीं आवेदन शुल्क भुगतान करने की सुविधा 5 अगस्त 2025 दोपहर 3 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
राउंड 3 की सीट प्रोसेसिंग प्रक्रिया 6 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक होगी। नीट एमडीएस काउंसलिंग 2025 राउंड 3 सीट रिजल्ट 8 अगस्त 2025 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को 9 अगस्त से 16 अगस्त 2025 तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 17 अगस्त से 18 अगस्त 2025 तक किया जाएगा।
प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें
- सबसे पहले छात्रों को मेडिकल काउंसिल कमेटी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक ‘MDS’ पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको ‘Download NEET MDS 2025 Provisional Seat Allotment Result’ पर क्लिक करना होगा।
- अब आप को लॉग इन करने के लिए अपना रोल नंबर और पासवर्ड डालकर सबमिट पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
- अब आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।
- भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- NEET MDS रिजल्ट 2025
- BDS की मार्कशीट
- NEET MDS एडमिट कार्ड
- BDS डिग्री सर्टिफिकेट या फिर प्रोविजनल सर्टिफिकेट
- इंटर्नशिप पूरी करने का सर्टिफिकेट
- परमानेंट या प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- जन्म प्रमाणपत्र
- फोटो आईडी कार्ड
- जाति प्रमाणपत्र (अगर हो तो)
- विकलांगता प्रमाणपत्र (अगर हो तो)

