एयरटेल यूज़र्स को मिलेगा साल भर पर्प्लेक्सिटी प्रो का मुफ्त सब्सक्रिप्शन

0
27

कोटा। भारती एयरटेल ने पर्प्लेक्सिटी के साथ साझेदारी की है, इस साझेदारी के तहत वह अपने सभी 36 करोड़ ग्राहकों को पर्प्लेक्सिटी प्रो का 12 महीने का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध कराएगा। अब यह 17 हजार रूपये की पर्प्लेक्सिटी प्रो सेवा एयरटेल के सभी मोबाइल, वाई-फाई और डीटीएच ग्राहकों को एक साल के लिए मुफ्त में दी जा रही है।

भारत में किसी टेलीकॉम कंपनी और जनरेटिव एआई के बीच यह अपनी तरह की पहली साझेदारी है। ग्राहक एयरटेल थैंक्स एप के ज़रिए इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।इस साझेदारी पर कंपनी के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने बताया कि पर्प्लेक्सिटी के साथ इस गेम-चेंजर साझेदारी से यह सहयोग करोड़ों यूज़र्स को एक शक्तिशाली और रियल टाइम नॉलेज टूल उनके हाथों में मुफ्त उपलब्ध कराएगा।

पर्प्लेक्सिटी के को-फाउंडर और सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने कहा, यह साझेदारी भारत में और अधिक लोगों चाहे वह छात्र हों, कामकाजी प्रोफेशनल्स या गृहिणियां को सटीक, भरोसेमंद और प्रोफेशनल-ग्रेड एआई उपलब्ध कराने का एक शानदार माध्यम है।पर्प्लेक्सिटी प्रो के साथ यूज़र्स को जानकारी खोजने, सीखने और अपने काम को करने का एक ज्यादा स्मार्ट और आसान तरीका मिलता है।