मर्सिडीज‑बेंज AMG CLE 53 कूपे भारत में अगले महीने होगी लॉन्च, जानें फीचर्स

0
9

नई दिल्ली। मर्सिडीज-बेंज अपनी मोस्ट-अवेटेड AMG CLE 53 4Matic+ कूपे को भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस कार के लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। बता दें कि मर्सिडीज-बेंज AMG CLE 53 कूपे 4.2 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

इसकी टॉप-स्पीड 250 किमी/घंटा है। भारतीय मार्केट में मर्सिडीज-बेंज AMG CLE 53 आगामी 12 अगस्त को लॉन्च होगी। आइए जानते हैं अपकमिंग कार के फीचर्स, पावरट्रेन और संभावित कीमत के बारे में विस्तार से।

डिजाइन
अगर डिजाइन की बात करें तो कार में वर्टिकल स्लैट्स वाली पैनअमेरिकाना ग्रिल है जिसके दोनों ओर झुकी हुई एलईडी हेडलाइट्स हैं। उम्मीद के मुताबिक, इसका फ्रंट बंपर बड़े एयर डैम के साथ CLE कैब्रियोलेट की तुलना में ज्यादा आक्रामक दिखता है। वहीं, साइड में AMG CLE 53 कूपे के फ्लेयर्ड फेंडर डिजाइन की एक खासियत हैं। जबकि फ्रंट व्हील आर्च के पीछे एयर एग्जिट भी हैं।

फीचर्स
दूसरी ओर इंटीरियर लेआउट CLE कैब्रियोलेट से मिलता-जुलता है जिसमें 11.9-इंच पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, तीन सेंट्रल एसी वेंट और बहुत कुछ शामिल है। वहीं, डैशबोर्ड और सीटें पूरी तरह से काले रंग में हैं। इसके अलावा, कूपे में 64-रंगों वाली एम्बिएंट लाइटिंग, बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, मेमोरी फंक्शन वाली इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीटें, वायरलेस चार्जर और हेड्स-अप डिस्प्ले भी मौजूद है।

कीमत
पावरट्रेन की बात करें तो AMG CLE 53 कूपे में 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो स्ट्रेट-6 इंजन लगा है जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से जुड़ा है। कार का इंजन 449bhp की अधिकतम पावर और 560Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, AMG CLE 53 कूपे की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।