नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: वैश्विक व्यापार तनाव के बीच सुरक्षित निवेश की मांग में उछाल देखने को मिला। शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 700 रुपये बढ़कर 99,370 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 600 रुपये बढ़कर 98,800 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया।
वहीं चांदी की कीमत 1,500 रुपये बढ़कर 1,05,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टी की है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि व्यापारिक चिंताओं के बढ़ने से शुक्रवार को सोने में तेजी आई जबकि अमेरिकी डॉलर में स्थिरता बनी रही। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया टैरिफ धमकियों के कारण वैश्विक जोखिम धारणा में गिरावट आई। इससे वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंका बढ़ गई।

