नई दिल्ली। महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी XUV3XO के दो नए वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है। नए वैरिेएंट का नाम महिंद्रा XUV3XO REVX M और REVX A हैं। नए वैरिएंट में ग्राहकों को मॉडर्न लुक के अलावा प्रीमियम फीचर्स और बेहतरीन कंफर्ट मिलेगा। कंपनी ने इसे भारतीय मार्केट में 8.94 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। आइए जानते हैं महिंद्रा XUV3XO के नए वैरिएंट की खासियत के बारे में विस्तार से।
एसयूवी में हैं 5 कलर ऑप्शन
बता दें कि महिंद्रा XUV3XO REVX M, REVX M (O) और REVX A को एक स्टैंडआउट डिजाइन और ज्यादा प्रीमियम फीचर्स के लिए क्यूरेट किया गया है। महिंद्रा XUV3XO REVX वैरिएंट को नया बॉडी-कलर ग्रिल मिलता है जो REVX बैज के साथ ग्लॉस ब्लैक यूनिट की जगह लेता है। जबकि ग्राहकों को इस वैरिएंट में 5 कलर ऑप्शन टैंगो रेड, नेबुला ब्लू, स्टील्थ ब्लैक, एवरेस्ट व्हाइट और गैलेक्सी ग्रे मिलते हैं।
पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो REVX M वैरिएंट में 1.2L TCMPFi टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110bhp की अधिकतम पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हैं। एसयूवी के इंजन को एकमात्र 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। दूसरी ओर REVX A में 1.2L TGDi टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 130bhp की अधिकतम पावर और 230Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
एसयूवी के फीचर्स
डिजाइन की बात करें तो REVX M में डुअल-टोन ब्लैक रूफ, ब्लैक R16 व्हील कवर, बाई-हैलोजन हेडलाइट्स, LED DRLs, LED टेल लाइट्स दिया गया है। जबकि एसयूवी के केबिन में 10.2-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 4 स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ड्राइवर की सीट की ऊंचाई एडजस्ट, ब्लैक लेदरेट सीट सीटें, 6 एयरबैग और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
पैनोरमिक सनरूफ से लैस
दूसरी ओप XUV3XO REVX A में 16-इंच पियानो ब्लैक अलॉय व्हील्स, एक पैनोरमिक सनरूफ, बाई-एलईडी हेडलाइट्स, इनफिनिटी कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स, रियर स्पॉइलर, रियर डिफॉगर, रियर वॉशर और वाइपर, रूफ रेल्स, ऑटो हेडलाइट्स और रेन-सेंसिंग वाइपर मौजूद हैं। वहीं, अंदर की तरफ 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल TFT क्लस्टर, 80+ एड्रेनॉक्स कनेक्ट फीचर्स, वायरलेस चार्जिंग पैड, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, रिवर्सिंग कैमरा, पुश-बटन स्टार्ट, ब्लैक लेदरेट सीट्स और डुअल-टोन इंटीरियर थीम मिलता है।
कीमत की डिटेल्स
कीमत की बात करें तो महिंद्रा XUV3XO REVX M के मैनुअल ट्रांसमिशन की एक्स-शोरूम कीमत 8.94 लाख रुपये है। जबकि XUV3XO REVX M (O) मैनुअल ट्रांसमिशन की एक्स-शोरूम कीमत 9.44 लाख रुपये है। दूसरी ओर महिंद्रा XUV3XO REVX मैनुअल ट्रांसमिशन की एक्स-शोरूम कीमत 11.79 लाख रुपये है जबकि इसके ऑटोमेटिक वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये है।

