Gold Silver Price: सोना लगातार हो रहा सस्ता, जानिए क्या रहे आज के भाव

0
7

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: कमजोर वैश्विक रुख और अमेरिकी टैरिफ की धमकियों के बीच सोने की कीमतों में गिरावट आई। सोमवार को राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 550 रुपये घटकर 98,570 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 500 रुपए घटकर 98,100 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया।

वहीं चांदी की कीमतें लगातार दूसरे सत्र में 1,04,800 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर अपरिवर्तित रहीं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है।

सोना के वायदा भाव सुस्त
सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट आज 505 रुपये की गिरावट के साथ 96,485 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 96,990 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 585 रुपये की गिरावट के साथ 96,405 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 96,486 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 96,402 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 1,01078 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी की चमक पड़ी फीकी
चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 305 रुपये की गिरावट के साथ 1,08,124 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,08,429 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 249 रुपये की गिरावट के साथ 1,08,180 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,08,260 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,08,124 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,09,748 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया है।