मुंबई। सलमान-कटरीना स्टारर ‘टाइगर जिंदा है’ का जलवा सिनेमाघरों में अब भी बरकरार है। इसी जलवे के साथ ही फिल्म कमाई के मामले में 300 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। सूत्रों के मुताबिक फिल्म ने 15 दिनों में ही दुनिया भर में अच्छा-खासा बिजनस कर लिया है और इसकी कमाई 500 करोड़ पहुंचने के करीब है। अब तक फिल्म दुनिया भर में लगभग 487 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इसमें 374 करोड़ का कलेक्शन भारत से है और 113 करोड़ अन्य देशों से।
इसके साथ ही यह फिल्म 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली 2017 की दूसरी फिल्म बन जाएगी। इससे पहले अप्रैल में आई फिल्म ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ ने लगभग 800 करोड़ रुपये कमाए थे। यह ऐक्शन पैक्ड फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी और अब इसकी गिनती सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में होने लगी है।
इससे पहले भी सलमान की फिल्में ‘सुल्तान’ और ‘बजरंगी भाईजान’ 300 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले हफ्ते फिल्म ‘धूम’ 3 को कमाई में पछाड़ सकती है। बता दें, कि टाइगर जिंदा है ने पहले 3 दिनों में ही 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था।