पारीक पंचायत भक्ति भाव से निकालेगी आज भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

0
9

कोटा। पारीक पंचायत द्वारा कोटा शहर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा भक्तिभाव से आज सांय 5.00 बजे निकाली जाएगी। प्रवक्ता राहुल पारीक ने बताया कि रथयात्रा को लेकर समाज व शहर में उत्साह है। भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु श्रीपुरा स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर पर रथ यात्रा से पूर्व भगवान के संकीर्तन में शामिल होकर उत्साह को दुगना करते हैं।

पारीक पंचायत गत 18 वर्षो से निरंतर रथयात्रा का आयोजन करती आ रही है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोटा विधायक संदीप शर्मा तथा संरक्षक डा. के के पारीक एवं शीला पारीक का सानिध्य भी प्राप्त होगा।

महामंत्री अशोक पारीक ने बताया कि श्रीपुरा स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से आयोजित रथयात्रा के पूर्व भगवान का संकीर्तन किया दोपहर 2 बजे किया जाता है जिसमें श्रद्धालु भगवान के भक्ति भाव से ढोलक, मृदंग, ताल, हारमोनियम, तबला आदि वाद्य यंत्रों से मंदिर परिसर में संकीर्तन के लिए सामूहिक रूप से एकत्रित होकर भक्तिभाव से भजन गाते हैं।

महिला अध्यक्ष निर्मला पारीक व महामंत्री अनिता पारीक ने बताया कि रथयात्रा से पहले भगवान जगन्नाथ, बलभद्र जी, व बहिन सुभद्रा का श्रृंगार फूलो से किया जाता है। भगवान जगन्नाथ को सजाने के लिए विशेष वस्त्र,आभूषण और अन्य सामग्री का उपयोग किया जाता है।

सम्पूर्ण मंदिर परिसर को विद्युत आभा से सुशोभित किया जाता है। सांय 5.00 बजे भगवान जगन्नाथ नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे और सांय 7 बजे नगर भ्रमण कर मंदिर परिसर में भक्तो के जुलूस के साथ पहुचेंगे। जहां पारीक समाज के लोग महाआरती करेंगे।

भगवान श्री जगदीश मंदिर श्रीपुरा पर नेत्रोत्सव मनाया
कोषाध्यक्ष विनोद पारीक ने बताया कि गुरूवार को भगवान जगदीश मंदिर श्रीपुरा पर नेत्रोंत्सव विधि विधान से मनाया गया प्रातः 4:00 बजे से संपूर्ण मंदिर परिसर को साफ- सफाई करने के पश्चात 5:00 बजे गर्भगृह को नीम पानी से सफाई की गई। ततपश्चात भगवान जगन्नाथ का विशेष श्रृंगार कर 5:30 बजे मंगला आरती की गई। 14 दिन तक भगवान के मात्र गाय का दूध, काली मिर्च, तुलसी और मिश्री का भोग लगाया गया था। नेत्रोत्सव के उपरान्त विशेष भोग की गई।