कोटा में पर्यटन व औद्योगिक विकास की विपुल संभावनाएं: कलेक्टर डॉ. गोस्वामी

0
42

निवर्तमान कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी की समारोह पूर्वक भावभीनी विदाई

कोटा। Farewell to Collector Dr. Goswami: कोटा व्यापार महासंघ, होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन, दी एस एस आई एसोसियेशन, कैट व चंबल फिल्म फेस्टिवल की ओर से निर्वतमान जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी का कोटा से स्थानांतरण होने पर उनका सम्मान एवं नया पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी।

कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव व होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया, दी एसएसआई एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी, कैट के जिला अध्यक्ष अनिल मूंदड़ा एवं चंबल फिल्म फेस्टिवल के अध्यक्ष कपिल सिद्धार्थ सहित कई पदाधिकारियों ने डॉ. रविंद्र गोस्वामी को माला, शॉल, साफा, दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका हार्दिक सम्मान व अभिनंदन किया।

इस अवसर पर निवर्तमान जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने कहा कि कोटा में पर्यटन व औद्योगिक विकास की विपुल संभावनाएं हैं। मैंने अपने कार्यकाल में कोटा को पर्यटन नगरी बनाने की दिशा में कई नई पहल की है।

पिछले दो वर्षों में जो प्रयास चल रहे हैं, इसमें सबसे बड़ी सफलता कोटा में ट्रैवल मार्ट की स्वीकृति मिलना है, जो इस दिशा में एक ठोस कदम साबित होगा, जिसका पिछले एक वर्ष से होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन व जिला प्रशासन निरंतर प्रयास करता आ रहा है।

उन्होंने कहा कि कोटा महोत्सव का आयोजन सभी के सहयोग से अपार सफलता की ओर अग्रसर हुआ और वहीं से कोटा को पर्यटन नगरी बनाने की दिशा में मुहिम शुरू हुई, जिसे निरंतर आगे बढ़ाना होगा।

कोटा में वाइल्ड लाइफ, चंबल नदी मे क्रूज, दो-दो अभ्यारण्य, चंबल रिवर फ्रंट, सिटी पार्क, सेवन वंडर्स, मथुराधीश मंदिर, खडे गणेश मन्दिर सहित कहीं पुरातत्व संपदा आदि पर्यटन स्थलों की भरमार है। ऐसे पर्यटन स्थल राज्य में कहीं नहीं हैं। साथ ही कोटा में औद्योगिक विकास के लिए भी संपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है।

मंडाना में नए औद्योगिक क्षेत्र की घोषणा हो चुकी है और कोटा में शीघ्र ही अंतरराष्ट्रीय ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की स्थापना भी होने जा रही है। साथ ही कोटा भारतमाला रोड से भी जुड़ा हुआ है। अगर सुनियोजित तरीके से कोटा में इन चीजों पर ध्यान दिया जाए जाता है, तो कोटा पुनः औद्योगिक नगरी के रूप में उभर सकता है।

उन्होंने कोटा की व्यापारिक एवं औद्योगिक संस्थाओ द्वारा कोटा के चौमुखी विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पूरे राज्य में ऐसे व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठन जो शहर के प्रति अपनी जिम्मेदारी व कर्तव्य निष्ठा का निर्वहन करते कहीं नहीं देखा है। उन्होंने कोटा के सभी वर्गों द्वारा दिए गए सहयोग एवं सम्मान के लिए कोटा का आभार प्रकट करते हुए कहा की कोटा को जब भी मेरी आवश्यकता होगी उसके लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा।

इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा शहर में कोचिंग संस्थानों के लिए पर्यटन के लिए कोटा के विकास एवं यहां के व्यापार उद्योग जगत के लिए किए गए कार्यों पर पर जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह कोटा के विकास के बारे में सदैव अपना मार्गदर्शन देते रहेंगे।