नई दिल्ली। UGC NET Admit Card 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 25 और 26 जून को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी करने के बाद, अब 27 जून को होने वाली परीक्षा का प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया है। जिन भी उम्मीदवारों की परीक्षा 27 जून को होनी है, वे भी अब आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
अभ्यर्थी अपने आवेदन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करके अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद, उसमें उल्लिखित विवरण की ध्यानपूर्वक जांच करें।
विज्ञापन
एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र का पूरा नाम और पता, परीक्षा की तारीख, समय, शिफ्ट, उम्मीदवार की फोटो, सिग्नेचर और महत्वपूर्ण निर्देश दिए जाते हैं। यदि एडमिट कार्ड पर उल्लिखित व्यक्तिगत विवरण में कोई त्रुटि है, तो उम्मीदवारों को तुरंत एनटीए हेल्पलाइन से संपर्क करना चाहिए और एजेंसी को इसके बारे में सूचित करना चाहिए।
25 से 29 जून तक आयोजित की जाएगी परीक्षा
परीक्षा 25 से 29 जून तक आयोजित की जाएगी। एजेंसी ने 25 जून और 26 जून की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर चुकी है। 27 जून की परीक्षा का प्रवेश पत्र भी अब उपलब्ध हो चुका है। बाकी परीक्षा तिथियों के लिए एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।
पहले ही जारी हो चुकी है शहर सूचना पर्जी
एजेंसी ने सभी परीक्षा दिवसों के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची पहले ही जारी कर दी थी। परीक्षा शहर की पर्ची उम्मीदवारों को यह बताने के लिए थी कि उनका परीक्षा केंद्र कहां स्थित होगा। एडमिट कार्ड पर उम्मीदवारों को उनके परीक्षा केंद्र का नाम और पता मिलेगा। परीक्षा के दिन, सभी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की एक प्रिंटेड कॉपी और अन्य निर्धारित दस्तावेज साथ लाने होंगे। उन्हें एडमिट कार्ड पर दिए गए परीक्षा के दिन के निर्देशों का पालन करना होगा।
ऐसे डाउनलोड करें यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड
- सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in. पर जाएं।
- होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
- एडमिट कार्ड की जांच करें और डाउनलोड करें।

