कोटा। जेसीआई इंडिया जोन-5 द्वारा कोटा में आयोजित अर्धवार्षिक सम्मेलन मिडकोंन में जेसीआई कोटा स्टार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक पुरस्कार जीतकर कोटा शहर का गौरव बढ़ाया।
क्लब अध्यक्ष तनुज खण्डेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम में जेसीआई कोटा स्टार को सर्वश्रेष्ठ क्लब घोषित किया गया। ऋतु खंडेलवाल को लेडी जेसी के प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया। इसके साथ ही क्लब ने पीआर कार्यक्रम का खिताब भी अपने नाम किया।
मीडिया कोऑर्डिनेटर संजय गोयल ने बताया कि मीडकोंन कार्यक्रम के दौरान आयोजित विभिन्न ऑफलाइन एवं ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में भी क्लब का प्रदर्शन सराहनीय रहा। बेस्ट ग्रुप डांस, बेस्ट फोटो डिस्प्ले, ईपीएस, वॉलीवुड क्वीज प्रतियोगिता जैसे प्रमुख पुरस्कार जेसीआई कोटा स्टार को प्राप्त हुए। ये सभी पुरस्कार जोन अध्यक्ष अक्षय नायर एवं जोन उपाध्यक्ष निशा जोशी द्वारा प्रदान किए गए।
संस्था के अध्यक्ष तनुज खंडेलवाल एवं चेयरपर्सन ऋतु खंडेलवाल ने बताया कि यह सफलता क्लब के सभी सदस्यों की मेहनत, एकजुटता और सकारात्मक दृष्टिकोण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि क्लब सदैव सामाजिक, सांस्कृतिक व नेतृत्वात्मक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा। संस्था के सचिव राजकुमार मित्तल ने जानकारी दी कि क्लब की कई प्रस्तुतियाँ पूरे जॉन में चर्चा का विषय रहीं। जिनमें नवाचार और टीमवर्क साफ दिखाई दिया।
इस अवसर पर पूर्व जॉन अध्यक्ष नवीन डागा, पूर्व अध्यक्ष श्रेणिक कविता बापना, विशाल ऋचा रस्तोगी, मोहित विभूति जैन, रवि गर्ग, आशीष प्रियंका गंगवाल, धर्मेंद्र हेमलता अग्रवाल, मनीष गुप्ता, रवि शानू खंडेलवाल, पंकज शालिनी खंडेलवाल तथा गौरव अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल रहे।

