मुकेश व्यास को बेस्ट प्रेसिडेंट एवं घनश्याम मूंदड़ा को आउटस्टैंडिंग सेक्रेटरी का अवार्ड
कोटा। रोटरी क्लब कोटा ने सेवा और समर्पण की नई मिसाल कायम करते हुए डिस्ट्रिक्ट 3056 के “बेस्ट क्लब” का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया है। वहीं क्लब अध्यक्ष मुकेश व्यास को उनके प्रेरणादायी नेतृत्व और उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए “बेस्ट क्लब प्रेसिडेंट” का पुरस्कार प्रदान किया गया।
यह गौरवशाली क्षण जयपुर के एंटरटेनमेंट पैराडाइज़ में आयोजित आदित्य डिस्ट्रिक्ट अवार्ड्स सेरेमनी में अनेक रोटेरियन्स की उपस्थिति में सामने आया। कोषाध्यक्ष जयंत उपाध्याय ने बताया कि क्लब को इस वर्ष कुल 30 पुरस्कारों से नवाज़ा गया। जो रोटरी के सेवा-पथ पर क्लब की प्रतिबद्धता, नवाचार और जनहित में किए गए कार्यों का जीवंत प्रमाण है।
क्लब सचिव घनश्याम मूंदड़ा ने बताया कि क्लब को बेस्ट कम्युनिटी सर्विस, बेस्ट मेडिकल प्रोजेक्ट, बेस्ट वोकेशनल सर्विस, बेस्ट परमानेंट प्रोजेक्ट, बेस्ट वर्ल्ड रोटरी डे सेलिब्रेशन, बेस्ट आरसीसी, बेस्ट इंटरैक्ट क्लब जैसे विशिष्ट पुरस्कार भी प्राप्त हुए।
प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि सचिव घनश्याम मूंदड़ा को आउटस्टैंडिंग सेक्रेटरी का सम्मान प्राप्त हुआ। वहीं नेहा गुप्ता को बेस्ट न्यू रोटेरियन का पुरस्कार मिला। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष मुकेश व्यास, सचिव घनश्याम मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष जयंत उपाध्याय, पीडीजी प्रधुम्न पाटनी एवं डीजीई प्रज्ञा मेहता सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

